उज्जैन महाकाल मंदिर के गर्भगृह में भस्म आरती के दौरान लगी भीषण आग
Asfan Shah | 25 March 2024 11:50 AM IST
X
X
मध्य प्रदेश के प्रसिध्द उज्जैन महाकाल मंदिर के गर्भगृह में भस्म आरती के दौरान आग लग गया, जिसमें कई लोग झुलस गए। दरअसल भस्म आरती के दौरान होली उत्सव में गुलाल उड़ाने से वहां आग फैल गई. जिसके बाद घायल लोगों को आन्न-फान्न में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज चल रहां है।
इस हादसे में पांच पुजारी और चार श्रद्धालु बुरी तरह झुलस गए है। आरती के दौरान गुलाल डालने के बाद आग लग गई. गर्भगृह में धुलेंडी के चलते कवर लगाया गया है, जिसने आग पकड़ी और श्रद्धालुओं पर गिर गया । सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। समय रहते आग पर काबू पा लिया गया. हादसे के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव से बात कर जानकारी ली. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
Updated : 25 March 2024 11:50 AM IST
Next Story
© 2017 - 2018 Copyright Max Maharashtra Hindi. All Rights reserved.
Designed by Hocalwire