Home > न्यूज़ > 23 हजार लीटर हाइड्रोजन पेरोक्साइड ले जा रहा कंटेनर ठाणे शहर में पलटा

23 हजार लीटर हाइड्रोजन पेरोक्साइड ले जा रहा कंटेनर ठाणे शहर में पलटा

X

मुंबई: मुंबई गुजरात हाइवे पर हुआ हादसा ,कंटेनर से गैस लीकेज ने बढ़ाई मुसीबत कंटेनर चालक गंभीर रूप से जख्मी गया जिसको पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से पास के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मंगलवार की सुबह करीब 7 बजे गुजरात से नवी मुंबई के न्हावासेवा जा रहा एक कंटेनर ठाणे शहर के घोड़ बन्दर रोड पर में मुंबई गुजरात हाइवे पर पलट गया। जिसमे कंटेनर चालाक गंभीर रूप से जख्मी हो गया है जिसे स्थानीय हॉस्पिटल में उपचार के लिए बचाव दल ने भर्ती कराया है।

कंटेनर पलटी होते ही गैस लीकेज होने लगी और उसके बाद पहुची दमकल की टीम ने पहले चालक को रेस्क्यू किया फिर लीक हो रही गैस पर किसी तरह काबू पाया। कंटेनर पलटी होने के बाद एक बड़े हादसे की संभावना बन गई थी लेकिन फायर ब्रिगेड और पुलिस की सतर्कता से एक बड़ी घटना को टाला जा सका।

Updated : 2 Aug 2022 1:33 PM IST
Tags:    
Next Story
Share it
Top