Home > न्यूज़ > कुछ सेकेंड का शुभ मुहूर्त, काम हो जाएगा

कुछ सेकेंड का शुभ मुहूर्त, काम हो जाएगा

कुछ सेकेंड का शुभ मुहूर्त, काम हो जाएगा
X

भोपाल। अयोध्या में 5 अगस्त को राम मंदिर के लिए भूमिपूजन किया जा रहा है. राम मंदिर निर्माण के शुभ मुहूर्त पर सवाल उठाये जाने को लेकर साध्वी ऋतंभरा ने कहा कि यह सोचने का समय नहीं. कुछ सेकंड का शुभ मुहूर्त का समय है. उसी में काम हो जाएगा. बाबरी विध्वंस के आरोप पर साध्वी ऋतंभरा ने कहा कि हम लोग तो मंत्रों को जपने वाले लोग हैं. सबने अपना योगदान दिया. वहां जो हुआ किसी व्यक्ति ने नहीं किया, लेकिन जो हुआ वो जनसमूह ने किया. प्रभु ने हमें अपनी सेवा के लिए चुना और हमने किंचित मात्र अपना योगदान दिया. साध्वी ऋतंभरा ने कहा कि 451 वर्ष के संघर्ष यात्रा के बाद राम मंदिर का सपना पूरा होने जा रहा है. यह विध्वंसों के बीच यह निर्माण हो रहा है. यह सनातन धर्म के प्रवाह का परिचायक है।

Updated : 24 July 2020 7:56 PM IST
Tags:    
Next Story
Share it
Top