48 घंटे में होगा निर्णायक फैसला महाराष्ट्र की राजनीति के लिए सबसे अहम क्या कामयाब होगी भाजपा की चाल बदलेगी सरकार सबकी नजरें महाराष्ट्र पर टीकी
देवेंद्र फडणवीस दिल्ली के लिए रवाना करेंगे भाजपा शीर्ष नेताओं से महाराष्ट्र में सरकार तख्तापलट पर बात
X
मुंबई: महाराष्ट्र के 9 दिनों से जारी घमासान राजनीति किस करवट पलटेगी इस पर सबकी निगाहें टिकी है। बताया जा रहा है कि दो दिन के भीतर महाविकास आघाडी सरकार के खिलाफ सदन में अविश्वास प्रस्ताव लाकर एकनाथ शिंदे गुट सरकार के सामने अपने बहुमत को साबित करेगा। आज एकनाथ शिंदे गुवाहाटी के होटल के बाहर आए और मीडिया से बात की उससे पहले दो ट्वीट भी किया। एकनाथ शिंदे ने कहा कि हमारे प्रवक्ता दीपक केसरकर हैं, वह आपको सारी जानकारी देंगे। वह आपको हमारे स्टैंड और भूमिका के बारे में बता रहे हैं। हम बालासाहेब ठाकरे के हिंदुत्व के बारे में बात कर रहे हैं और हम इसे आगे बढ़ा रहे हैं। एकनाथ शिंदे ने गुवाहाटी में कहा कि यहां कोई विधायक नहीं दबा है, यहां सब खुश हैं। विधायक हमारे साथ हैं। अगर शिवसेना कहती है कि यहां मौजूद विधायक उनके संपर्क में हैं, तो उन्हें नामों का खुलासा करना चाहिए।
राज्यसभा चुनाव में संभाजी राजे छत्रपति की उम्मीदवारी शिवसेना ने तय की फिर उसको खारिज कर पार्टी ने एक सच्चे शिवसैनिक को राज्यसभा भेजने का फैसला बदल दिया। लेकिन सहयोगी दलों ने उन्हें उस चुनाव में उम्मीदवारी पर आपत्ति जताई थी। लेकिन शिवसेना सहयोगियों के बीच खींचतान देखकर खुद संभाजी राजे छत्रपति ने उम्मीदवारी वापस ले ली। एकनाथ शिंदे अपने ट्वीट से यही जताना चाह रहे है कि शिवसेना में हिंदुत्व का अस्तित्व खत्म हो गया है।
अपने दूसरे ट्वीट में एकनाथ शिंदे लिखते है कि यही ही कारण है कि शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे ने एकनाथ शिंदे के साथ जाने का फैसला किया है जो हिंदुत्व को आगे बढ़ा रहे हैं। उन्होंने महाराष्ट्र में सर्व सामान्य शिवसैनिकों कोकण वासियों से अपील कि वो आज भी शिवसेना में हिंदुत्व को आगे लेकर जाने का काम कर रहे है। किसी तरह की गैर व्यवहार लोगों में न पैदा हो।
अगले दो दिनों महाराष्ट्र महाविकास अघाड़ी सरकार के खिलाफ एकनाथ शिंदे गुट भाजपा की मदद से ला सकता सदन में अविश्वास प्रस्ताव और दो दिन आज या कल में एकनाथ शिंदे मुंबई में होगे। महाराष्ट्र में 9 दिनों से जारी सियासी जंग के बीच जानकारी इस तरह से सामने आ रही है कि 30 जून को प्रहार पार्टी के दो विधायक महा विकास आघाडी सरकार के खिलाफ 2 दिनों के भीतर अविश्वास प्रस्ताव लाया जा सकता हैं। इस प्रस्ताव के लिए शिंदे गुट में शामिल हुए प्रहार पार्टी राजभवन जाकर राज्यपाल वक्त लेने की तैयारी में है. प्रहार पार्टी के दो विधायक है दोनों ही विधायक एकनाथ शिंदे के साथ गुवाहाटी के होटल में हैं। महाराष्ट्र में जारी गहमागहमी के बीच देवेंद्र फडणवीस दिल्ली पहुंचे तय होगी आगे की रणनीति!!