Home > Entertainment > LIVE: दीपिका, श्रद्धा व सारा पर NCB की सवालों की बौछार, गिरफ़्तारी की लटकी तलवार?

LIVE: दीपिका, श्रद्धा व सारा पर NCB की सवालों की बौछार, गिरफ़्तारी की लटकी तलवार?

LIVE: दीपिका, श्रद्धा व सारा पर NCB की सवालों की बौछार, गिरफ़्तारी की लटकी तलवार?
X

मुंबई। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने बॉलीवुड में ड्रग्स के धंधे को उजागर कर दिया है। ड्रग्स मामले में अब एनसीबी की रडार पर बॉलीवुड के बड़े-बड़े स्टार्स हैं। सुशांत सिंह राजपूत ड्रग्स केस में रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी के बाद दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, श्रद्धा कपूर और रकुल प्रीत सिंह जैसी फिल्म अभिनत्रियों के नाम इसमें आए हैं।

ड्रग्स के रैकेट का पर्दाफाश करने के लिए एनसीबी ने आज दीपिका पादुकोण, सारा अली खान और श्रद्धा कपूर को पूछताछ के लिए बुलाया है। ये तीनों अभिनेत्रियों से एनसीबी के दफ्तर मे पूछताछ हो रही है लगातार NCB अधिकारी ड्रग्स और चैट से संबंधित सवाल पूछ रहे है। दीपिका से ड्रग्स चैट को लेकर, दीपिका के ड्रग्स की ग्रुप ऐड्मिन होने के सबूत दीपिका के सामने रखकर सवाल पूछे जा रहे हैं।

वही दूसरी और एनसीबी श्रद्धा कपूर और सारा अली खान से सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या से जुड़े सवाले के साथ ये भी पूछा जाएगा कि रिया ने कहा है कि सुशांत के फार्म हाउस पर जो पार्टी होती थी तो ड्रग्स कौन कौन लेता था और ड्रग्स कहा से मँगवाया जाता था।

https://youtu.be/8WTvx66OyHQ

रकुल प्रीत ने भी कई सारे सवाले के जवाब दिए है जिसमे रकुल प्रीत पर अब भी NCB की तलवार लटक रही है और जिस तरह से ncb ने इन सभी बड़े सितारों को बुलाया है इससे एक बात साफ है कि इन बड़े सितारों से पूछताछ के बाद किसी ना किसी पर गिरफ़्तारी की तलवार जरूर चलेगी ।

Updated : 26 Sep 2020 8:37 AM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top