सदन में हंगामा करने वाले 8 सांसद सस्पेंड, महाराष्ट्र के राजीव सातव भी...
X
मुंबई। राज्यसभा सभापति वेंकैया नायडू रविवार को कृषि विधेयक के दौरान सदन में हुए हंगामे को लेकर नाराज दिखे. उन्होंने हंगामा करने वाले विपक्ष के आठ सांसदों को बचे हुए सत्र के लिए निलंबित कर दिया है. निलंबित होने वाले सांसदों में डेरेक ओ ब्रायन, संजय सिंह, रिपुन बोरा, सैयद नासिर हुसैन, केके रागेश, ए करीम, राजीव सातव, डोला सेन हैं.
इस तरह से उच्च सदन में विपक्ष की ताकत और भी अब कमजोर हो गई है, जिसके चलते सत्तापक्ष मजबूत हो गया है. अभी तक उसके पास बहुमत की संख्या नहीं थी, लेकिन 8 सांसदों के निलंबित हो जाने के चलते समीकरण पक्ष में हो गया है. राज्यसभा में बीजेपी के पास 87 सदस्य हैं जबकि कांग्रेस के पास महज 40 सदस्य हैं.
राज्यसभा के कुल 245 सदस्य हैं, जिनमें से बीजेपी नेतृत्व वाले एनडीए के पास सौ से ज्यादा सदस्य हैं. बीजपी 87, जेडीयू 5, अकाली दल 3, एजेपी 1, बीपीएफ 1, आरपीआई 1, एनपीएफ 1, एमएनएफ 1 और नामित सदस्य 7 को मिलाकर कुल 106 सदस्यों का समर्थन हासिल है. इसके अलावा आईडीएमके 9 के सदस्य हैं, जो एनडीए सरकार के साथ खड़े रहते हैं. इस तरह से 115 सदस्य हो रहे हैं.
वहीं, विपक्ष के पास कुल 130 की संख्या होती है, लेकिन 8 सदस्यों के निलंबन के बाद अब आकड़ा 237 हो गया है. इस तरह से बहुमत का सदन में बहुमत आंकड़ा 119 पहुंच रहा है. ऐसे में बीजेडी 9, निर्दलीय 2 और वाईएसआर 6 सदस्यों की संख्या के साथ सरकार आसानी से उच्चसदन में बहुमत की संख्या को छू रहा है. कोरना के चलते मॉनसून सत्र 1 अक्टूबर को खत्म हो जाएगा।