कोरोना वायरस के 5,326 मिले नए मामले, 453 लोगों की हुई मौत
X
कोरोना वायरस Today : भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 5,326 नए मामले आए, 8,043 रिकवरी हुईं और 453 लोगों की कोरोना से मौत हुई। #COVID19 कुल मामले: 3,47,52,164 सक्रिय मामले: 79,097 कुल रिकवरी: 3,41,95,060 कुल मौतें: 4,78,007 कुल वैक्सीनेशन: 1,38,34,78,181
भारत में अब तक ओमिक्रोन के कुल 200 मामले आए हैं: स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय #OmicronVariant
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) #COVID19 के अनुसार भारत में कल Corona के लिए 10,14,079 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 66,61,26,659 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं:
मिज़ोरम में कोविड-19 के 217 नए मामले सामने आए और कोरोना से किसी की मौत नहीं हुई। #COVID19 कुल मामले: 1,39,705 सक्रिय मामले: 1,869 कुल डिस्चार्ज: 1,37,303 कुल मौतें: 533
ओमिक्रॉन को लेकर दुनियाभर में चिंता की स्थिति है। चिंता भी जायज है। वैज्ञानिकों की मानें तो इस वैरिएंट का ट्रांसमिशन रेट काफी ज्यादा है, लेकिन राहत की बात ये है कि अब तक के स्टडी में ओमिक्रॉन लोगों के ऊपर ज्यादी प्रभावी नही रहा है। इस वैरिएंट से संक्रमित सिर्फ 1.7 % लोगों को अस्पताल जाने की जरुरत पड़ रही है।
बता दें बीते दिनों नीति आयोग ने देश को अलर्ट किया है कि अगर ब्रिटेन जैसे हालात भारत में बनते हैं तो प्रतिदिन 14 लाख केस आएंगे।