नागपुर में बॉयलर फटने से 5 मजदूरों की मौत
Team MaxMaharashtra Hindi | 1 Aug 2020 8:03 PM IST
X
X
नागपुर। एक बायोगैस प्लांट में बॉयलर फटने से 5 लोगों की मौत हो गई। उमरेड तहसील के बेला गांव स्थित मानस एग्रो इंडस्ट्रीज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड फैक्ट्री में हुआ। सभी मृतक बडगांव केधमाके में मरने वालों की पहचान मंगेश प्रभाकर नौकारकर (21), लीलाधर वामनराव शिंदे (42), वासुदेव लादी (30), सचिन प्रकाश वाघमारे (24) और प्रताप पांडुरंग मून (25) के रूप में हुई है। ये सभी बडगांव के रहने वाले थे।
पुलिस ने बताया कि सचिन फैक्ट्री में वेल्डर का काम करता था, बाकी सब हेल्पर थे। मृतकों के परिजन और ग्रामीण मौके पर जुट गए हैं। रिश्तेदारों और ग्रामीणों ने शव लेने से इनकार कर दिया है। वे मांग कर रहे हैं कि प्रबंधन का कोई व्यक्ति आए और शवों को कब्जे में ले। नागपुर के पुलिस अधीक्षक राकेश ओला और उमरेड के कांग्रेस विधायक राजू परवे मौके पर मौजूद हैं।
Updated : 1 Aug 2020 8:03 PM IST
Tags: boigass plont nagpur Nagpur
Next Story
© 2017 - 2018 Copyright Max Maharashtra Hindi. All Rights reserved.
Designed by Hocalwire