कुर्ला में जमींदोज हुई 4 मंजिला इमारत, मलबे से 10 को सुरक्षित बाहर निकालकर भेजा गया अस्पताल
X
मुंबई: रात 12 बजे के आस पास कुर्ला पूर्व के नाइक नगर शिव स्तुति रोज पर स्थित जय जवान वसाहत नामक ग्राउंड प्लस 4 मंजिला इमारत गिर गई। इमारत के मलबे से करीब तुरंत घटना स्थल पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के जवानों द्वारा 7 लोगों को बाहर निकाला गया। जिसमें 3 लोगों को राजावाडी, 2 लोगों को सौमैया अस्पताल और 2 अन्य को एर प्राइवेट अस्पताल में भर्ती किया गया है। मलबे को हटाने के लिए मुंबई फायर ब्रिगेड, एनडीआरएफ, बीएमसी डिजास्टर की टीम सतत प्रयास कर रही है।
फायर ब्रिगेड के मुताबिक अब तक मलबे से 10 लोगों को सुरक्षित बाहर निकालकर अस्पताल भेजा गया। इमारत को मुंबई बीएमसी ने धोखादायक घोषित किया था, लेकिन लोग फिर भी रह रहे थे। घटना के बाद मंत्री आदित्य ठाकरे ने घटनास्थल का दौरा किया और प्रशासन को साफ निर्देश दिया कि घायलों का उचित ढंग से इलाज कराया जाए। उन्होंने इस पूरे मामले की जानकारी ली जर्जर इमारतों को लेकर बीएमसी और सरकार रणनीति तैयार कर जर्ज धोखादायक इमारतों में रह रहे लोगों को सुरक्षित करने के लिए कदम उठाएगी ताकि मानसून के दिनों में इस तरह की इमारतों के गिरने के हादसे आम है जिससे लोगों की जान बचाई जा सके।
कुछ लोग खाना खाकर सोये थे कुछ घरों में जाग रहे थे जोरदार धमाके के साथ इमारत जमींदोज हो गई गनीमत यह रही कि घटना स्थल पर तत्काल पहुंची फायर ब्रिगेड और एनडीआरएफ ने 7 लोगों को मलबे से निकालकर अस्पताल भेजा। सुबह तक इमारत से 10 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। कुछ लोगों के और दबे होने की आशंका है। मलबे को तेजी से हटाने और राहत बचाब कार्य को तेजी से किया जा रहा है।