Home > न्यूज़ > 1800 रुपए निकालो, महिला का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल मंत्री यशोमती ठाकुर भड़कीं

1800 रुपए निकालो, महिला का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल मंत्री यशोमती ठाकुर भड़कीं

1800 रुपए निकालो, महिला का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल मंत्री यशोमती ठाकुर भड़कीं
X

मुंबई। सोशल मीडिया पर घर काम काम करने वाली एक महिला का वीडियो वायरल हो रहा है। कईयों ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेअर कर मजेदार कैप्शन दे रहे हैं।

यह वीडियो बड़े पैमाने पर वायरल हो गया है, मगर महिला व बालकल्याण मंत्री यशोमती ठाकुर ने इस प्रकरण में गंभीरता दिखाई है। इस वीडियो को शेअर करने वालों की खिंचाई की है। घर काम मेहनत कर घर चलाने वाली इस महिला का हमें सम्मान करना चाहिए।

इस वीडियो में महिला कुछ युवकों से अपने काम का पैसा 1800 रुपये मांग रही है। युवक बता रहे हैं कि 1800 रुपये दिए। इसके बावजूद महिला सुनने को तैयार नहीं हो रही है।

सभी युवक महिला को 500 रुपये के तीन नोट व 200 रुपये के एक नोट व 100 रुपये के एक नोट, 1800 रुपये दिए। महिला को भी यह मान्य है, पर कहती है कि आपने हमें 500 के तीन नोट दिए यह मुझे मान्य है, पर आपने डेढ़ हजार व 300 रुपये दिए पर मुझे 1800 चाहिए।

Updated : 31 Aug 2020 2:07 PM IST
Tags:    
Next Story
Share it
Top