आजादी के जश्न में 1800 लोग होगे शामिल विशेष अतिथियों के रुप मे
1800 people will be included in the celebration of independence as special guests
चंद घंटो के बाद देश मे 77वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहा हैं। इस खास अवसर पर प्रघानमंत्री नरेंद्र मोदी ध्वजारोहण करेंगे | 15 अगस्त को आयोजित होने वाला ये स्वतंत्रता दिवस का समारोह कई मायनो मे खास होने वाला है , क्योंकि इस बार यहा पीएम - किसान सम्मान निधी सहित देशभर के लगभग 1,800 लोगों को विशेष अतिथियों के रुप मे आमंत्रित किया है |
अतिथियो का विशेष आमंत्रण
यह पहल सरकार के जनभागीदारी दृष्टिकोण के योग्य मे की गई है। इन विशेष अतिथियों मे 660 से अधिक वाइब्रेट गांवो के 400 से ज्यादा सरपंच शामिल हैं। इनके अलावा भी, किसान उत्पादन संगठन योजना से जुड़े २५० किसान ; प्रधानमंत्री किसान सममन निधि योजना और प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के ५०-५० प्रतिभागी ; नै सांसद भवन सहित सेंट्रल विस्ता परियोजना के ५० श्रम योगी और ५०-५० खादी कार्यकर्ता इस समारोह में शामिल है |