Home > न्यूज़ > 150 किमी खुद कार चलाकर पुणे पहुंचे सीएम

150 किमी खुद कार चलाकर पुणे पहुंचे सीएम

150 किमी खुद कार चलाकर पुणे पहुंचे सीएम
X

मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे गुरुवार को खुद 150 किमी कार ड्राइव कर समीक्षा बैठक करने पुणे पहुंचे। हालांकि, इस दौरान मुख्यमंत्री ठाकरे के साथ गाडि़यों का पूरा काफिला था। लेकिन, उद्धव अपनी गाड़ी में अकेले थे। उन्होंने मातोश्री में कई कर्मचारियों के कोरोना संक्रिमत पाए जाने के बाद अपने ड्राइवर को छुट्‌टी पर भेज रखा है। उद्धव पर इस बात के लिए तंज किया जा रहा था कि कोरोना काल में वे अपने घर मातोश्री से सरकार चला रहे हैं। सीएम के खुद गाड़ी ड्राइव करने को विपक्ष के इन्हीं आरोपों का जवाब माना जा रहा है। खास बात यह रही कि उनके बेटे और पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे भी एक अलग कार में थे। राज्‍य में कोरोना संक्रमण के प्रसार से निपटने के लिए किए गए उपायों पर निर्वाचित प्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक करने के लिए सीएम पुणे आए थे। इस बैठक में उपमुख्यमंत्री अजीत पवार भी उपस्थित हैं। विभागीय आयुक्तों के साथ हुई बैठक के बाद सीएम बेटे आदित्य ठाकरे के साथ सर्किट हाउस के लिए रवाना हो गए।

Updated : 30 July 2020 3:44 PM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top