Home > न्यूज़ > मवेशियों को ले जा रहे दो ​चार​पहिया वाहन समेत 11 लाख 15 हजार रुपये का माल​ पुलिस ने किया​ जब्त

मवेशियों को ले जा रहे दो ​चार​पहिया वाहन समेत 11 लाख 15 हजार रुपये का माल​ पुलिस ने किया​ जब्त

मवेशियों को ले जा रहे दो ​चार​पहिया वाहन समेत 11 लाख 15 हजार रुपये का माल​ पुलिस ने किया​ जब्त
X

स्पेशल डेस्क मैक्स महाराष्ट्र / वर्धा - महाराष्ट्र में जानवरों की अवैध तस्करी को लेकर हमेशा पुलिस प्रशासन सचेत रहता है। लेकिन तस्कर है कि अपनी नई नई तकनीक से जानवरो की तस्करी में लगे रहते है, वर्धा जिले की अल्लीपुर पुलिस ने दो पिकअप वेन में 10 बैलों को तस्करी करने वाले गिरोह के दो लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।


हिंगनघाट तालुका में अल्लीपुर पुलिस ने टाकळी दरणे मार्ग पर मवेशी ले जा रहे दो चौपहिया वाहनों को रोक कर जब तलाशी लेने की कोशिश की तो दोनों वाहन चालक पुलिस की बातों को अनसुना कर भागने लगे। पुलिस ने पीछा करके दोनों वाहनों को चलाने वाले युवक को हिरासत में लेकर उनके वाहनों की तलाशी ली तो 11 लाख 15 हजार रुपये का माल जब्त किया।.सूचना मिलते ही पुलिस ने टाकळी दरणे मार्ग पर बोलेरो पिकअप को जाम कर दिया. . एम एच 29 बी.ई. 6070 और मैक्स पिकअप एम.एच. 29 टी. 3370 की तलाशी लेने पर पता चला कि इन दोनों वाहनों में कुल 10 सफेद बैलों का परिवहन किया जा रहा था.



पुलिस उपनिरीक्षक स्वप्निल भोजगुडे ने बताया कि इस समय पुलिस ने 10 लाख रुपये कीमत का वाहन और 1 लाख 15 हजार रुपये कीमत वाले पशु को जब्त किया है। अरबाज खान तौफीक खान ( 20) प्रोफेशनल ड्राइवर रहने वालाअरणी जिला यवतमाल और मोहम्मद लाइक शमी कुरैशी (22) प्रोफेशनल ड्राइवर रहने वालाआर.टी.ओ. कार्यालय के पीछे अशोक नगर, यवतमाल इन दोनों के खिलाफ पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पाडेगांव स्थित सर्वोदय गौशाला में 15 पशुओं को सकुशल भेजा गया है। यह कार्रवाई अल्लीपुर पुलिस ने जिला पुलिस अधीक्षक नुरुल हसन, अपर पुलिस अधीक्षक डॉ सागर कावड़े के मार्गदर्शन में की है।

Updated : 2 March 2023 4:22 PM GMT
Next Story
Share it
Top