Home > न्यूज़ > Mumbai में 10 Corona के मरीज मिलने पर BMC इमारत को करेगी सील

Mumbai में 10 Corona के मरीज मिलने पर BMC इमारत को करेगी सील

Mumbai में 10 Corona के मरीज मिलने पर BMC इमारत को करेगी सील
X

मुंबई। मुंबई में कोरोनावायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए मनपा ने किसी इमारत में 10 या उससे अधिक कोविड-19 के मरीज मिलने पर उसे सील करने का फैसला किया है। BMC के स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को संशोधित नियम जारी किए। आयुक्त इकबाल सिंह चहल द्वारा कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा के बाद यह फैसला लिया गया।

पहले मनपा ने यह कहा था कि एक सोसायटी या इमारत में कोविड-19 के मामले सामने आने पर केवल उस मंजिल को ही सील किया जाएगा और पूरी इमारत को सील किए जाने की जरूरत नहीं है। बीएमसी के नए नियमों के अनुसार दो या अधिक मंजिल पर 10 या उससे अधिक मामले सामने आने पर पूरी इमारत सील की जाएगी और एक घर में एक या उससे अधिक मामले सामने आने के बाद उसे आंशिक रूप से सील किया जाएगा।

उसने कहा कि संबंधित सहायक नगर पालिका आयुक्त या चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए पूरी इमारत को सील करने का फैसला कर सकते हैं, यदि किसी विशेष मंजिल या विंग का सील किया जाना संक्रमण से निपटने के लिए पर्याप्त न हो। मुंबई में मंगलवार को कोविड-19 के 1,585 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,73,534 हो गई। वहीं 49 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 8,227 हो गई थी।

Updated : 16 Sep 2020 1:38 PM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top