Home > न्यूज़ > Kanpur Accident: कानपुर में बड़ा हादसा, ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से 25 तीर्थयात्रियों की मौत, कई गंभीर

Kanpur Accident: कानपुर में बड़ा हादसा, ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से 25 तीर्थयात्रियों की मौत, कई गंभीर

कानपुर के बाद सीतापुर में बड़ी घटना--डीजल टैंकर पलटने से 4 लोग जिंदा जले बिसवां सर्किल क्षेत्र के सीरमपुर गांव में डीजल भरे टैंकर में लगी भीषण आग। टैंकर और ट्रक की टक्कर से टैंकर पलटी हो गया। टैंकर में बैठे कुछ लोग बुरी तरह से झुलसे। भारी मात्रा में पुलिस बल मौके पर मौजूद, मौके पर आग बुझाने का काम जारी घायलों को पहुंचाया गया अस्पताल।

Kanpur Accident: कानपुर में बड़ा हादसा, ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से 25 तीर्थयात्रियों की मौत, कई गंभीर
X

स्पेशल डेस्क, मैक्स महाराष्ट्र,कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर में शनिवार को एक बड़े हादसे में 25 लोगों की मौत हो गई। श्रद्धालुओं से भरी एक ट्रैक्टर ट्राली के झील में गिरने से 25 लोगों की मौत हो गयी। जिसमें 40 लोग सवार थे, जबकि दर्जन से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। हादसे के बाद श्रद्धालुओं की चीख-पुकार से माहौल गूंज उठा। कई लोगों को गंभीर हालत में हेल्ट भेजा गया है। कानपुर के एसपी समेत छह थानों की टीम मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को झील से बाहर निकालकर अस्पताल भेजा जा रहा है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर दुख जताया है और अधिकारियों को घायलों को समुचित इलाज मुहैया कराने का आदेश दिया है। मौके पर एक दर्जन एंबुलेंस भेजी गई हैं। करेथा गांव निवासी राजू निषाद अपने परिवार के साथ लगभग 40 लोगों के साथ बक्सर घाट के उनाव स्थित चंद्रिका देवी मंदिर में अपने एक वर्षीय बेटे का मुंडन कराने के लिए गए सभी ट्रैक्टर ट्राली पर सवार थे और शनिवार की रात वापस लौट रहे थे तब यह हादसा हुआ।

सीएम योगी ने कानपुर में सड़क हादसे में युद्ध स्तर पर राहत और बचाव कार्य कराने के निर्देश दिए। सीएम योगी ने जनहानि पर गहरा दुख व्यक्त किया, मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की। दुर्घटना में घायल लोगों का समुचित उपचार कराया जाय। मृतकों के परिजनों को दो लाख और गंभीर रूप से घायलों को 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिए है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानपुर जिले में सड़क हादसे में हुई जनहानि पर गहरा दुख व्यक्त किया है। सीएम योगी ने हादसे में दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। साथ ही उन्होंने वरिष्ठ मंत्री राकेश सचान और अजीत पाल को मौके पर जाकर राहत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए।उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की है।

Kanpur Accident: कानपुर में बड़ा हादसा, ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से 25 तीर्थयात्रियों की मौत, कई गंभीर

कानपुर हादसे में जान गंवाने वाले 25 मृतकों के नाम

1- मिथलेश 50 वर्ष – पति राम सजीवन

2- केशकली पति देशराज

3- किरन पिता शिवनारायण

4- पारुल पिता रामाधार

5- अंजली W/O राम सजीवन

6- रामजानकी पति छिद्दू

7- लीलावती पति रामदुलारे

8- गुड़िया पति संजय

9- तारा देवी पति टिल्लू

10- अनिता देवी पति बीरेंद्र सिंह

11 – सान्वी पिता कल्लू

12- शिवम पिता कल्लू

13 – नेहा पिता सुंदरलाल

14 – मनीषा पिता राम दुलारे

15- ऊषा पति बृजलाल

16- गीता सिंह पति शंकर सिंह

17- रोहित पिता राम दुलारे

18- रवी पिता शिवराम

19- जयादेवी पति शिवराम

20- मायावती पति रामबाबू

21. सुनीता पिता प्रहलाद

22- सिवानी पिता रामखेलावन

23- फूलमती पति सियाराम

24- रानी पति रामशंकर

25. राजू निषाद

Updated : 2 Oct 2022 10:06 AM IST
Tags:    
Next Story
Share it
Top