Home > न्यूज़ > औरंगाबाद के 5 नए रूटों पर आज से स्मार्ट बस सेवा शुरू, लोग करने लगे सफर

औरंगाबाद के 5 नए रूटों पर आज से स्मार्ट बस सेवा शुरू, लोग करने लगे सफर

X

औरंगाबाद: नगर आयुक्त और स्मार्ट सिटी के प्रशासक और सीईओ आस्तिक कुमार पांडेय के मार्गदर्शन में मेरी स्मार्ट बस को नई ऊर्जा के साथ फिर से शुरू किया गया है। राज्य परिवहन महामंडल की हड़ताल के कारण बंद हुई स्मार्ट सिटी बस सेवा कुछ हद तक प्रभावित रही। लेकिन श्री पाण्डेय के निर्णय से नये बस चालक एवं परिचालक नियुक्त किये गये और नागरिकों के लिये विभिन्न योजनाओं के साथ नये मार्ग पर चलने लगी है।





सिटी बस सेवा एंड्रॉइड द्वारा संचालित ई-टिकट प्रणाली के साथ चल रही है। इस सिस्टम के जरिए यात्री कैश के अलावा स्मार्ट कार्ड, डेबिट कार्ड और मोबाइल वॉलेट के जरिए बस किराए का भुगतान कर सकेंगे। अब स्मार्ट नस में औरंगाबाद भी पीछे नहीं है। स्मार्ट सिटी नगर प्रशासक एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी आस्तिक कुमार पांडेय ने सभी नागरिकों से अपील की कि जल्द ही स्मार्ट सिटी बस सेवा पूरी क्षमता से चलेगी।



1) "यात्रा मनसोकता" योजना के तहत आप ₹2000 में 30 दिनों के लिए कभी भी किसी भी मार्ग का आनंद ले सकेंगे है।

2) नागरिक केवल 80 रुपये प्रतिदिन का भुगतान करके शहर में कहीं भी यात्रा कर सकते हैं।

3) साप्ताहिक रिचार्ज के तहत नागरिक केवल पांच दिन का भुगतान करके सात दिनों की यात्रा कर सकते हैं।

4) मासिक योजना के तहत नागरिक केवल बीस दिनों का भुगतान करके 30 दिनों की यात्रा कर सकते हैं।

5) त्रैमासिक योजना के तहत 60 दिनों के किराए के साथ 90 दिनों तक यात्रा करना संभव होगा।

स्मार्ट सिटी बस के उप प्रबंधक ने बताया कि एजेंसी से ड्राइवर व कंडक्टर उपलब्ध होते ही बस सेवा शुरू हो जाएगी। आज से शुरू होने वाले रास्ते

रूट नंबर 7 - औरंगपुरा से हिंदुस्तान आवासी

मार्ग संख्या 8 - औरंगपुरा से वालुजू

मार्ग संख्या 10 - औरंगपुरा से शिवाजीनगर

मार्ग संख्या 16 - सिडको से मालीवाड़ा

मार्ग संख्या 43 - सेंट्रल बस स्टैंड से करमाडी





अभी तक पहले कोविड और फिर रा. डब्ल्यू हालांकि निगम के कर्मचारियों की हड़ताल के कारण स्मार्ट सिटी बस सेवा बाधित रही, वहीं स्मार्ट सिटी बस ने औरंगाबाद नगर कार्यबल के मार्गदर्शन में कोविड से प्रभावित लोगों को महत्वपूर्ण सेवाएं भी प्रदान की है। आस्तिक कुमार पांडेय ने तत्काल निर्णय लेते हुए कहा कि पिछले 6 माह से पूर्व सैनिकों के चालक एवं वाहक दल द्वारा 17 बसों का संचालन किया जा रहा है। स्मार्ट सिटी के नगर प्रशासक एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी आस्तिक कुमार पांडेय ने सभी नागरिकों से अपील की कि जल्द ही स्मार्ट सिटी बस सेवा पूरी क्षमता से चलेगी।


नगर स्मार्ट सिटी यातायात नियंत्रक पोपट भोपाल,



Updated : 2 July 2022 3:37 AM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top