सांगली तासगांव में एक दिन की बच्ची का अपहरण, करने वाली महिला
X
सांगली: सांगली जिले के तासगांव में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां सरस्वती आनंद हास्पिटल से नर्स का दिखावा कर एक महिला ने एक दिन के बच्चे को चुराकर फरार हो गई, इसके बाद अस्पताल में हडकंप मच गया पुलिस ने तुरंत एक दिन के बच्चे को चोरी करने वाली महिला के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर उसकी जांच शुरू की तो पुलिस की कई टीमों का गठन हुआ पुलिस उपनिरीक्षक नवनाथ तारडे और उनकी टीम ने सांगली कराड स्टेशन के नजदीक सोनोली गांव के पास से बच्चा चोरी करके आयी महिला को हिरासत में लिया है। उसको टीम लेकर वापस अस्पताल की ओर आ रही है विश्वसनीय पुलिस सूत्रों ने मैक्स महाराष्ट्र को यह जानकारी दी है।
इस हरकत का पर्दाफाश हो गया है और शहर में इसको लेकर सनसनी फैल गई, सीसीटीवी में देख सकते है महिला के साधारण लाल साडी में आती है और नर्स के बनकर अस्पताल से जाने का वीडियो देख सब दंग रह गए। बाद में पता चाल कि बच्चा चोरी करने वाली महिला कोई और नहीं बल्कि अस्पताल में दो दिन पहले आयी एक महिला कर्मचारी है। बैग में वो एक दिन के बच्चों को लेकर अस्पताल से बाहर निकलती है यह सीसीटीवी में साफ देखा जा सकता है। बैग में रखे कपड़ों को बदलकर वो नर्स बनने कर बैंग में बच्चे को लेकर बाहर निकली। सांगली के तासगांव डॉ.अंजलि पाटील के सरस्वती आनंद हास्पिटल से एक दिन की बच्ची के अपहरण का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यह आज सुबह ८.30 बजे के बीच हुआ। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस इस मामले में शामिल महिला की तलाश कर रही है।
सीसीटीवी में कैद घटना
इस बारे में जानकारी है कि यहां के सिद्धेश्वर चौक सरस्वती आनंद हास्पिटल में महिला हर्षदा भोसले एक दिन पहले ही बच्चे को अस्पताल में जन्म दिया था वहीं एक दिन का बच्चा चोरी होने से सनसनी फैल गई। वहां से उन्होंने एक दिन के बच्चे को गोद में उठाकर बैग में डाल लिया। महिला बच्चे को लेकर भाग गई, पुलिस संबंधित महिला की तलाश कर रही थी। यह महिला दो दिन पहले अस्पताल में काम करने के लिए आई थी नौकरी करने।इस तरह की भी जानकारी सामने आयी है। पुलिस उपनिरीक्षक नवनाथ तारडे ने मैक्स महाराष्ट्र को बताया कि हमने पहले एक दिन के बच्चे को उसकी मां के हवाले किया है, बच्चा चोरी करने वाली महिला से पूछताछ की जा रही है।