Home > न्यूज़ > विभिन्न राज्यों के हाईटेक चोरों का गैंग गिरफ्तार, चोरी के बाद मेट्रो शहरों की होटलों में अय्याशी करके लूटाते थे पैसे

विभिन्न राज्यों के हाईटेक चोरों का गैंग गिरफ्तार, चोरी के बाद मेट्रो शहरों की होटलों में अय्याशी करके लूटाते थे पैसे

X

नागपुर: महंगी कारों और वॉकी-टॉकी का इस्तेमाल कर कर पकडा गया हाईटैक गैंग कई राज्यों में चोरी की वारदात को अंजाम देने की कोशिश करता था। शहर में बढ रही चोरी की घटनाओं पर पुलिस ने ध्यान केंद्रित किया तो पता चला कि इसके पीछे एक हाईटेक गैंग काम कर रहा है। पुलिस ने अपनी रणनीति तैयार कर इस गैंग को गिरफ्तार करने की योजना बनाई और पुलिस ने गैंग को गिरफ्तार करने में सफलता पाई। हाथ में वॉकी-टॉकी और कार में कई नंबर प्लेट से पुलिस ने इस गैंग तक पहुंचने में सफलता पाई। इस गैंग के सदस्य वारदात के दौरान पर नहीं वॉकी टॉकी पर करते थे बात ताकि पुलिस न कर सके गिरफ्तार।

दिन में गिरोह करता था घरों में सेंधमारी गिरोह ने न केवल महाराष्ट्र में बल्कि मध्य प्रदेश और राजस्थान, हैदराबाद तेलंगाना, उत्तर प्रदेश के कई जिलों भी चोरी करने का गुनाह कबूल किया है। गिरोह ने 26 जून को नागपुर में चार-पांच जगहों पर चोरी को अंजाम दिया था। पुलिस को सीसीटीवी के जरिए घटना की जांच करने पर जानकारी मिली कि आरोपी घटना से पहले और घटना के बाद कार की नंबर प्लेट को बदलकर आगे बढते है। पुलिस को इनके द्वारा वारदात को अंजाम देने के बाद कई जगहों के सीसीटीवी में यह पता चला कि वारदात के बाद हर बार इन्होंने कार के नंबर प्लेट को बदला है।






नागपुर शहर में इन चोरों के गैंग की फिर से आने की सूचना नागपुर के क्राइम ब्रांच एचटीसी की टीम ने जाल बिछाया पकड़ने की योजना बनाई। पुलिस की कार देखते ही आने वाले इन हाईटेक चोरों ने पुलिस की कार को ठोकर मारकर आगे बढ़ने का प्रयास किया लेकिन पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब नहीं हो सके। पुलिस ने उनकी कार को चारों तरफ से कवर करके कार की कांच को तोड़कर दरवाजा खोलकर इन चार चोरों को गिरफ्तार किया। कार की तलाशी के दौरान पुलिस को टुल बाक्स वॉकी टॉकी, चाकू सहित 9 लाख के सामान और कार को बरामद किया है।



गिरोह का सरगना 36 वर्षीय अनूप सिंह मध्य प्रदेश के भोपाल का रहने वाला है। जिसके पिता सरकारी कर्मचारी है जो सेवानिवृत्त है खुद 12 तक पढा लिखा अनूप सिंह ने पुलिस को बताया कि वो यह चोरी दिल्ली सहित अन्य राज्यों की होटलों में शराब, क्लब और शबाब के शौक में लूटता है पैसे खत्म अय्याशी खत्म फिर इस तरह की बड़ी वारदात करके अपने शौक को पूरा करता है। पुलिस गिरफ्तार आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर रख पूछताछ कर रही है। अन्य राज्यों में जहां इन्होंने चोरी के सामानों और आभूषणों को बेचा है वहां भी पुलिस की टीम जल्द जांच के लिए जाने वाली है इस हाईटैक गैंग ने कुल 9 से अधिक घटनाओं को नागपुर शहर में अंजाम दिया है।

चिन्मय पंडित, डीसीपी, क्राइम ब्रांच, नागपुर दे रहे पूरे मामले पर जानकारी


Updated : 13 July 2022 7:14 AM IST
Tags:    
Next Story
Share it
Top