Home > न्यूज़ > बुलढाणा में एमआईएम ने सड़क पर बेशर्म के पेड़ लगाकर विरोध किया

बुलढाणा में एमआईएम ने सड़क पर बेशर्म के पेड़ लगाकर विरोध किया

X

डॉ. मोबिन खान, जिलाध्यक्ष एमआईएम, बुलढाणा

बुलढाणा: कस्बे में कई जगह बड़े-बड़े गड्ढे हैं। साथ ही कई जगहों पर स्पीड ब्रेकर भी नहीं हैं, जिससे कई हादसे हो रहे हैं.. इस गंभीर समस्या की ओर ध्यान आकर्षित करने के लिए बुलढाणा प्रशासन ने एमआईएम की ओर से सड़क के गड्ढे में पेड़ लगाकर विरोध किया। वार्ड नंबर 1 खालिद बिन बाली कॉलोनी के नागरिकों ने चंदा जमा कर सड़क पर बने गड्ढों की मरम्मत की है.. बुलढाणा प्रशासन के लिए शर्म की बात है कि बुलढाणा जिला एमआईएम की ओर से शहर इकबाल चौक, जौहर नगर, टीपू सुल्तान चौक, जुबेर स्वामिल मगे मिजो नगर, इंदिरा नगर, कमेला रोड, मिलिंद नगर, सावित्रीबाई फुले नगर, क्रांति नगर, तेलुगू नगर, भीलवाड़ा जैसे कई जगहों पर सड़कों में हुए गड्ढों की मरम्मत कराई जाए।



यह मांग जिला एमआईएम की ओर से की गई है। जिला महासचिव मोहम्मद सिफत और जिला सचिव शेख अकील ने मांग तुरंत नहीं मानी तो आंदोलन की चेतावनी दी है। प्रशासन के खिलाफ एमआईेएम का यह प्रदर्शन बुलढाणा प्रशासन की पोल खोलकर रख दे रहा है।



Updated : 1 Aug 2022 6:59 PM IST
Tags:    
Next Story
Share it
Top