आज कैबिनेट की बैठक में गणेश उत्सव और दहीहंडी (कृष्ण जन्माष्टमी)को लेकर पूरे राज्य में जो भी मामले अलग-अलग युवाओं पर दर्ज किए गए थे,उन्हें वापस लेने का निर्णय लिया गया है।
सरकार ने कोरोना काल मे जितने भी लोगों पर कोरोना पाबंदियों को लेकर जो भी मामले दर्ज किये गए थे,उन सभी मामलों को भी वापस लेने का निर्णय लिया गया है।
X
मुंबई: किसानों के लिए प्रोत्साहन लाभ योजना, भारी बारिश सहित, बाढ़ पीड़ित। राज्य के किसानों को 50 हजार रुपये की सीमा में प्रोत्साहन लाभ देने का निर्णय आज हुई कैबिनेट की बैठक में लिया गया. इससे करीब 14 लाख किसानों को फायदा होगा और 6 हजार करोड़ के फंड की जरूरत होगी। बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने की इस योजना के क्रियान्वयन के लिए लगभग रु. 5722 करोड़ खर्च होने का अनुमान है। इस योजना का लाभ उन किसानों को भी मिल सकता है, जिन्हें 2019 में भारी बारिश और बाढ़ से राज्य में नुकसान हुआ है और उन्हें प्राकृतिक आपदाओं के कारण कर्ज माफी का लाभ मिला है। यदि किसी किसान के वारिस उसकी मृत्यु के बाद ऋण चुकाते हैं, तो उत्तराधिकारियों को भी इसका लाभ मिलेगा। नियमित ऋण चुकौती करने वाले किसानों को प्रोत्साहन लाभ प्रदान करने के लिए वर्ष 2017-18, 2018-19 और 2019-20 की अवधि को ध्यान में रखते हुए नियमित रूप से फसल ऋण लेने वाले किसानों को इस योजना का लाभ देने की स्वीकृति दी गई।
यदि वर्ष 2017-18 के दौरान लिए गए अल्पावधि फसल ऋण 30 जून 2018 तक पूरी तरह से चुकाए गए हैं, तो वित्तीय वर्ष 2018-19 के दौरान लिए गए अल्पकालीन फसली ऋण 30 जून 2019 तक पूरी तरह से चुकाए गए हैं, अल्पकालीन फसली ऋण लिया गया है वित्तीय वर्ष 2019-20 के दौरान यदि ऋण 31 अगस्त, 2020 तक पूरी तरह से चुकाया जाता है या ऋण चुकौती की देय तिथि सभी तीन वित्तीय वर्षों 2017-18, 2018-19 और 2019-20 में अधिकतम अवधि के अनुसार स्वीकृत के अनुसार है बैंक की नीति, जो भी बाद में (मूल + ब्याज) ऐसे किसानों को वर्ष 2018-19 या 2019-20 में उनके द्वारा किए गए अल्पकालीन फसली ऋण की मूल राशि पर अधिकतम रु। लाभ के रूप में 50 हजार तक की प्रोत्साहन राशि स्वीकृत की गई।
राज्यात वीज वितरण यंत्रणा सुधारणार, ग्राहकांना स्मार्ट व प्रिपेड मीटर्स; लोणार सरोवर जतन, संवर्धन व विकास आराखड्यास मान्यता; शेतकऱ्यांना प्रोत्साहनपर अनुदान. पूर व अतिवृष्टीग्रस्त शेतकऱ्यांना सुद्धा लाभ देणार... यासह इतर महत्त्वाचे #मंत्रिमंडळनिर्णय पाहा.#CabinetDecisions pic.twitter.com/WZyZYanyYH
— MAHARASHTRA DGIPR (@MahaDGIPR) July 27, 2022
हालांकि, वर्ष 2018-19 या 2019-20 में लिए गए और पूरी तरह से चुकाए गए अल्पावधि फसल ऋण की राशि रु। 50 हजार से कम होने पर ऐसे किसानों को उनके द्वारा वर्ष 2018-19 या 2019-20 के दौरान वास्तविक रूप से लिए गए अल्पकालीन फसली ऋण की मूल राशि के बराबर प्रोत्साहन लाभ दिया जाएगा। प्रोत्साहन लाभ प्रदान करते समय, व्यक्तिगत किसानों को ध्यान में रखते हुए एक / कई बैंकों से उनके द्वारा किए गए अल्पकालीन फसली ऋण की कुल चुकौती राशि को ध्यान में रखते हुए रु। प्रोत्साहन लाभ राशि अधिकतम 50 हजार की सीमा के भीतर निर्धारित की जाएगी प्रोत्साहन लाभ योजना का क्रियान्वयन ऑनलाइन किया जाएगा।
-----0-----
ऊर्जा विभाग, प्रदेश में बिजली वितरण व्यवस्था को मजबूत किया जाएगा, ग्राहकों के लिए लगेंगे प्रीपेड/स्मार्ट मीटर प्रदेश में बिजली वितरण प्रणाली में व्यापक स्तर पर सुधार कर वितरण कंपनियों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए आज हुई मंत्रिमंडल की बैठक में निर्णय लिया गया. बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने की इस योजना के लिए महावितरण कंपनी की 39 हजार 602 करोड़ और बेस्ट की 3 हजार 461 करोड़ की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट स्वीकृत की गई। योजना का लक्ष्य 2024-25 तक कुल तकनीकी और वाणिज्यिक नुकसान को 12 से 15 प्रतिशत तक कम करना है। इसके अलावा वितरण प्रणाली को मजबूत करने के लिए नए उपकेंद्र, नए कंटेनर और नए चैनल बनाए जाएंगे। प्रदेश में उपभोक्ताओं के लिए प्रीपेड/स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे। इससे करीब 1 करोड़ 66 लाख ग्राहकों को फायदा होगा। वितरण वैन की भी मीटरिंग की जाएगी। मीटर लगाने के लिए ही 10 हजार करोड़ के फंड की उम्मीद है। उपभोक्ताओं को निर्बाध, गुणवत्तापूर्ण और सस्ती बिजली आपूर्ति प्रदान करने के लिए इन बिजली कंपनियों की दक्षता में सुधार करना बेहतर वितरण क्षेत्र योजना - सुधार आधारित और परिणाम आधारित योजना लागू की जाएगी। इस योजना को महावितरण और बेस्ट गतिविधियों के माध्यम से लागू किया जाएगा।
-----0-----
गृह विभाग, राजनीतिक और सामाजिक आंदोलन में मुकदमे वापस लेने की मंजूरी। आज हुई कैबिनेट की बैठक में मार्च 2022 तक जिन मामलों में चार्जशीट दाखिल की गई है, उन्हें वापस लेने की मंजूरी दी गई. बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने की। इसी प्रकार कोरोना काल में विद्यार्थियों एवं शिक्षित बेरोजगारों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज होने के कारण उन्हें कार्य स्थल पर अथवा पासपोर्ट एवं चरित्र सत्यापन के दौरान कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है, समिति ने उन्हें हटाने हेतु कार्यवाही करने की स्वीकृति प्रदान की। पुलिस आयुक्त और अपर कलेक्टर की अध्यक्षता में कमेटी निर्णय लेगी। आंदोलन से उत्पन्न होने वाले अपराधों में जीवन की हानि नहीं होनी चाहिए, ऐसी स्थिति में निजी और सार्वजनिक संपत्ति का नुकसान 5 लाख रुपये से अधिक नहीं होना चाहिए। इन शर्तों को बनाए रखने पर सहमति बनी। इसी प्रकार गणेशोत्सव और दही हांडी के दौरान छोटे-मोटे अपराधों को वापस लेने के संबंध में समिति को तत्काल निर्णय लेने का निर्देश दिया गया है।
-----0-----
जल संसाधन विभाग, ब्रह्मगण उप सिंचाई योजना की संशोधित प्रशासनिक स्वीकृति। औरंगाबाद जिले में ब्रह्म गवन उप सिंचाई योजना परियोजना के लिए 890.64 करोड़ की चौथी संशोधित प्रशासनिक स्वीकृति आज मंत्रिपरिषद की बैठक में दी गयी। बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने की। ब्रह्मगण उप सिंचाई योजना ऊपरी गोदावरी उप बेसिन एवं जायकवाडी परियोजना के जलमग्न क्षेत्र में प्रस्तावित है। इस परियोजना के माध्यम से औरंगाबाद जिले के पैठण तालुका के लगभग 65 गांवों में 20 हजार 265 हेक्टेयर कृषि क्षेत्र को सिंचाई का लाभ मिलेगा। परियोजना को तृतीय संशोधित प्रशासनिक वर्ष 2009 में उप सिंचाई योजना प्रदान की गई। आज के निर्णय के अनुसार इस परियोजना को जल संसाधन विभाग एवं लोक निर्माण विभाग की वर्ष 2018-19 की अनुसूची के आधार पर चौथी संशोधित प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गयी है।
-----0-----
जल संसाधन विभाग, भाटसा, वाघुर परियोजना कार्यों की संशोधित प्रशासनिक स्वीकृति आज हुई मंत्रिमंडल की बैठक में भाटसा के साथ-साथ वाघुर परियोजनाओं के कार्यों को संशोधित प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गयी। बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने की। 1491 करोड़ 95 लाख रुपये की लागत से शाहपुर तालुका में भाटसा परियोजना के कार्यों के लिए संशोधित स्वीकृति दी गई। इसी प्रकार जिला जलगांव में 2288 करोड़ 31 लाख की लागत वाली वाघुर परियोजना के कार्यों को संशोधित प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गयी।
-----0-----
सामाजिक न्याय विभाग, तीन नये समाज कार्य महाविद्यालयों की स्वीकृति। आज हुई मंत्रि परिषद की बैठक में प्रदेश के 3 नये समाज कार्य महाविद्यालयों को स्वीकृति प्रदान की गयी। बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने की।उच्च न्यायालय की औरंगाबाद खंडपीठ द्वारा दिए गए निर्णय के अनुसार धुले जिले के सकरी में संत तुकाराम सोशल सोसाइटी, उस्मानाबाद जिले में अश्वमेध मल्टी-पर्पस एजुकेशनल एंड सोशल सोसाइटी, जालना में दिशा मल्टी-पर्पस चैरिटेबल सोसाइटी को स्थायी गैर- आज की कैबिनेट बैठक में सब्सिडी का आधार।
------0-----
कृषि विभाग, हिंगोली में स्थापित होगा बालासाहेब ठाकरे हरिद्रा (हल्दी) अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केंद्र प्रदेश में हल्दी अनुसंधान एवं प्रसंस्करण नीति को लागू करने का निर्णय आज हुई कैबिनेट की बैठक में लिया गया। हिंगोली जिले में भी माननीय। बालासाहेब ठाकरे हरिद्रा (हल्दी) अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केंद्र को मंजूरी दी गई। बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने की। प्रदेश में हल्दी अनुसंधान एवं प्रसंस्करण नीति के निर्धारण हेतु गठित समिति द्वारा की गई अनुशंसाओं को सैद्धान्तिक रूप से स्वीकृत किया गया। हिंगोली जिले में मान. बालासाहेब ठाकरे हरिद्रा (हल्दी) अनुसंधान और प्रशिक्षण केंद्र' को कंपनी अधिनियम के तहत एक गैर-लाभकारी आधार पर एक स्वायत्त संगठन के रूप में स्थापित करने की मंजूरी दी गई थी।
------0-----
ऊर्जा विभाग, उप जलचान योजना के तहत किसानों के लिए बिजली दरों में छूट। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अध्यक्षता में आज हुई मंत्रि परिषद की बैठक में राज्य में कृषि पंप उपभोक्ताओं को राहत देने का निर्णय लिया गया। जून 2021 से अल्ट्रा-हाई प्रेशर और हाई-प्रेशर सबमर्सिबल सिंचाई योजनाओं के तहत किसानों के लिए 1.16 पैसे प्रति यूनिट और 25 रुपये प्रति केवीए तय आकार की सब्सिडी बरकरार रखी जाएगी। इसके मुताबिक महावितरण कंपनी को 351 करोड़ 57 लाख रुपये सब्सिडी के तौर पर दिए जाएंगे। कम दबाव वाले पंप सिंचाई ग्राहकों को जून 2021 से 1 रुपये प्रति यूनिट की रियायती दर और 15 रुपये प्रति माह की निश्चित दर दी जाएगी। इसके लिए महावितरण कंपनी को सरकार के माध्यम से 7 करोड़ 40 लाख रुपये दिए जाएंगे।
-----0-----
वन मंडल, लोनार झील के संरक्षण, संरक्षण और विकास के लिए आज हुई कैबिनेट बैठक में पर्यटन के लिए लोनार झील के विकास के लिए 369 करोड़ 78 लाख रुपये की विकास योजना को मंजूरी दी गई. बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने की। इस संबंध में हाईकोर्ट ने आदेश दिया था। इन कार्यों का क्रियान्वयन संभागायुक्त अमरावती की अध्यक्षता में किया जायेगा। इसमें लोनार झील क्षेत्र में मंदिर संरक्षण, प्रकृति पर्यटन, वन्य जीव संरक्षण, झील के चारों ओर फुटपाथ, सड़कों के लिए भूमि अधिग्रहण, अतिक्रमण धारकों का पुनर्वास जैसे विभिन्न कार्य किए जाएंगे। योजना विभाग द्वारा स्वीकृत योजना के अनुसार लोनार सरोवर विकास समिति के लिए आवश्यक धनराशि का सृजन कर पीएलए खाते में आवंटित किया जायेगा. तथापि, जिन विभागों को राज्य के बजट के अलावा अन्य स्रोतों से धन प्राप्त होता है जो योजना विभाग के माध्यम से प्रदान नहीं किया जा सकता है और यदि तकनीकी कारणों से लोनार सरोवर विकास समिति को धन आवंटित करना संभव नहीं है, तो संबंधित विभाग इस कार्य को पूरा करेगा। समिति की देखरेख में प्रचलित पद्धति के अनुसार नियोजन कार्य करता है।
-----0-----
ग्रामीण विकास विभाग, ग्रामीण क्षेत्रों में भूमिहीन हितग्राहियों के आवंटन के संबंध में निर्णय ग्रामीण आवास योजनाओं के पात्र किन्तु भूमिहीन हितग्राहियों को स्थान उपलब्ध कराने के लिए आज हुई मंत्रि-परिषद की बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया। बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने की। इस योजना के लाभार्थियों को रुपये की स्टांप शुल्क राशि तय की जाएगी। लाभार्थियों द्वारा खरीदे गए परिसर के लिए ही गणना शुल्क में 50 प्रतिशत तक की छूट दी जाएगी। 500 वर्ग अधिनियम में संशोधन किया जाएगा ताकि कृषि भूमि खरीदते समय विखंडन प्रतिबंध अधिनियम का प्रावधान लागू न हो। लाभार्थियों को 2 मंजिला के स्थान पर 4 मंजिला भवन निर्माण की अनुमति होगी। खाली पड़ी जमीन को हितग्राहियों को पट्टे पर देने की प्रक्रिया तय की जाएगी। जिला कलेक्टर को ग्रामीण आवास योजना के हितग्राहियों द्वारा शासकीय भूमि पर किये गये अतिक्रमणों को नियमित करने एवं 90 दिनों के भीतर स्वीकृत करने के लिए संबंधित एजेंसियों को प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये हैं।
-----0----
चिकित्सा शिक्षा विभाग, सरकारी मेडिकल कॉलेजों के लिए अतिरिक्त सीटों के लिए किए गए खर्च में राज्य का हिस्सा केंद्र सरकार ने महाराष्ट्र के 15 सरकारी मेडिकल कॉलेजों में आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों के लिए कुल 750 सीटें, 50-50 सीटें मंजूर करने का फैसला किया है।