Home > न्यूज़ > हम करें तो पाप और वो करें तो पुण्य, ऐसे नहीं चलेगा>उद्धव ठाकरे

हम करें तो पाप और वो करें तो पुण्य, ऐसे नहीं चलेगा>उद्धव ठाकरे

हम करें तो पाप और वो करें तो पुण्य, ऐसे नहीं चलेगा>उद्धव ठाकरे
X

मुंबई। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ डिजिटल बैठक में विपक्ष शासित सात राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने प्रदेशों के अधिकारों के लिए केंद्र सरकार के खिलाफ एकजुट होने पर जोर देते हुए बुधवार को कहा कि कोरोना संकट के कारण राज्यों की आर्थिक स्थिति को देखते हुए नरेंद्र मोदी सरकार को माल एवं सेवा कर (जीएसटी) के मुआवजे का पूरा भुगतान करना चाहिए।

इस बैठक में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ठाकरे ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, 'हम करें तो पाप और वो करें पुण्य। ऐसा नहीं चलेगा।' उन्होंने कहा, 'यह फैसला हमें करना है कि हमको लड़ना है या डरना है।' ठाकरे ने कहा, 'आम आदमी की ताकत सबसे बड़ी होती है, उसकी आवाज सबसे ऊंची होती है और अगर कोई उसे दबाने की कोशिश करे तो उसकी आवाज उठानी चाहिए। यह हमारा कर्तव्य है।'

Updated : 26 Aug 2020 4:19 PM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top