Home > News Window > Zydus की Virafin को DCGI की मंजूरी, कोरोना के मरीजों के इलाज में लाभदायक

Zydus की Virafin को DCGI की मंजूरी, कोरोना के मरीजों के इलाज में लाभदायक

Zydus की Virafin को DCGI की मंजूरी, कोरोना के मरीजों के इलाज में लाभदायक
X

मुंबई : देश की जनता के लिए कोरोना की दवाई को लेकर एक अच्छी खबर आयी है कोरोना मरीजों के इलाज में तेजी लाने के लिए ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DGCI) ने जाइडस कैडिला की दवा विराफिन (Virafin) के इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है.

अभी तक कंपनी ने दावा किया है कि दवाई खाने के बाद 7 दिन में 91.15 फीसदी कोरोना पीड़ितों का RT-PCR टेस्ट पॉजिटिव से निगेटिव हो गया. इसके इस्तेमाल से कोरोना मरीजों को जल्दी ठीक होने में मदद मिलती है और बीमारी के एडवांस स्टेज में होने वाले इन्फेक्शन से बचाया जा सकता है.

अभी तक कोरोना मरीजों के इलाज के लिए रेमेडिसिविर दवा का इस्तेमाल किया जा रहा है अब जाइडस कैडिला की दवा विराफिन (Virafin) इस दवा का भारत के 25 केंद्रों में करीब 250 मरीजों पर टेस्ट किया गया ये दवा रेसपिरेटरी डिस्ट्रेस और विफलता को कंट्रोल करने में सक्षम रही है इसके चलते इस दवाई के मंजूरी मिलने से राहत की किरण जरूर दिखाई दी है.




Updated : 23 April 2021 11:47 AM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top