Home > News Window > तेरे घर या मेरे घर? तुम तुम्हारे घर मैं मेरे घर,नए साल पर मुंबई पुलिस का फनी पोस्ट हो रहा वायरल

तेरे घर या मेरे घर? तुम तुम्हारे घर मैं मेरे घर,नए साल पर मुंबई पुलिस का फनी पोस्ट हो रहा वायरल

तेरे घर या मेरे घर? तुम तुम्हारे घर मैं मेरे घर,नए साल पर मुंबई पुलिस का फनी पोस्ट हो रहा वायरल
X
फाइल photo

मुंबई। कोरोना के नए स्ट्रेन की भारत में एंट्री ने घबराहट बढ़ा दी है। पुलिस सतर्क है कि नए साल के जश्न के चलते न भीड़ इकट्ठी हो और न ही संक्रमण बढ़े। इसके लिए कई तरह की एडवाइजरी भी जारी की जा रही हैं। इसी कड़ी में मुंबई पुलिस ने एक फनी पोस्ट के जरिए लोगों को घर पर ही नया साल मनाने की सलाह दी है। मुंबई पुलिस ने एक व्हाट्सएप चैट का स्क्रीनशॉट शेयर किया है जिसमें एक दोस्त दूसरे दोस्त को मेसेज करता है- आज रात का क्या प्लान हैं- तेरे घर या मेरे घर? इस पर दूसरा दोस्त जवाब देता है- तुम तुम्हारे घर मैं मेरे घर।

इसके कैप्शन में मुंबई पुलिस ने लिखा है- सिंगल हैं.. रेडी टू मिंगल हैं लेकिन ऑनलाइन। मुंबई पुलिस की इस ह्यूमरस एडवाइजरी पर लोगों को जबरदस्त कमेंट भी आ रहे हैं। वहीं दिल्ली में भी नए साल के जश्न पर कोरोना वायरस ने भंग डाल दिया है। दिल्ली में आज और कल नाइट कर्फ्यू रहेगा जिसके चलते एक जगह पर 5 से ज्यादा लोगों के रहने पर पाबंदी रहेगी। दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने यह आदेश जारी किया है। दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने कोरोना को देखते हुए राजधानी में नाइट कर्फ्यू लगाया है। जारी आदेश के अनुसार सार्वजनिक स्थान पर 5 से ज्यादा लोग इकट्ठा नहीं हो सकते और ना ही कोई नए साल के जश्न का कार्यक्रम होगा। इसके साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर कोई भी सभा नहीं होगी।

Updated : 2020-12-31T14:02:55+05:30
Tags:    
Next Story
Share it
Top