प्रधानमंत्री के कॉल के बाद भी क्या TMC में लौटेंगे मुकुल राय?
X
मुंबई : बंगाल विधानसभा चुनाव के दौरान टीएमसी के बहुत सारे नेताओं ने बीजेपी का हाथ थामा था। जिसके बाद माहौल कुछ यूं बनाया गया था कि अब टीएमसी की हार पक्की है। लेकिन हाल ही में कुछ नेता पार्टी में वापस लौटने लगे हैं। इस स्थिति के कारण सवाल उठने लगे हैं कि क्या चुनाव से पहले टीएमसी से बीजेपी में जाने वाले ज़्यादातर नेता अब घर वापसी करने वाले हैं?
जानकारी मिली है कि अब तक पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सोनाली गुहा समेत कम से कम चार नेताओं ने सार्वजनिक तौर पर ममता बनर्जी से माफ़ी मांगते हुए दोबारा पार्टी में सेवा करने का मौका देने की गुजारिश की है।
टीएमसी के प्रवक्ता कुणाल घोष ने इस बात को लेकर दावा किया है कि बीजेपी के कम से कम दस विधायक और तीन सांसद टीएमसी से लगातार संपर्क में हैं। ख़ासतौर से मुकुल राय की कथित नाराज़गी के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से उनको किए गए फ़ोन के बाद बंगाल की राजनीति में कयासों के दौर का सिलसिला अचानक से तेज़ हो गया है।
इतिहास हमेशा ही खुद को दोहराता है। ये कहावत सदियों पुरानी है। लेकिन पश्चिम बंगाल की राजनीति का यह इतिहास इतनी ज़ल्दी ख़ुद को दोहराएगा, इसकी कल्पना शायद ही किसी ने की होगी। 2021 विधानसभा चुनावों से पहले टीएमसी से बीजेपी में जाने वाले नेताओं की होड़ मची हुई थी। इस दौरान टीएससी के कई नेताओं ने भाजपा का हाथ थामा था।
नौबत तो यहां तक थी कि अमित शाह की रैली से लेकर चार्टर्ड विमान से दिल्ली जाकर बीजेपी मुख्यालय में लोग पार्टी की सदस्यता ले रहे थे। लेकिन चुनावी नतीजों और पार्टी की भारी बहुमत से जीत के बाद से ही ऐसे नेता पार्टी में वापसी की कोशिशों में जुट गए हैं।