क्या नेशनल हाइवे का भी होने वाला है निजीकरण,गडकरी ने कही ये बात
X
मुंबई। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को कहा कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण अगले पांच साल में राष्ट्रीय राजमार्गों को बाजार पर चढ़ाकर 1 लाख करोड़ रुपए जुटाने की योजना पर काम कर रहा है.गडकरी ने कहा कि इससे वृद्धि को गति मिलेगी तथा कोष का उपयोग मजबूत ढांचागत सुविधाओं के वित्त पोषण में किया जा सकता है. CII के एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि NHAI अगले पांच साल में टोल संग्रह परिचालन और हस्तांतरण के जरिए राजमार्गों को बाजार पर चढ़ाकर एक लाख करोड़ रुपए जुटाने की योजना बना रहा है।
मंत्री ने कहा कि संपत्ति को बाजार पर चढ़ाना उद्योगों के लिए कारोबार के लिहाज से एक अच्छा अवसर है और दूसरी तरफ यह सरकार को बुनियादी ढांचा में किए गए निवेश के मूल्य को निकालने में मददगार होगा. ''यह उद्योगों के साथ-साथ सरकार के लिए भी फायदेमंद है.'' इससे देश में बुनियादी ढांचा को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी. NHAI को सार्वजनिक वित्त पोषित उन राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं को टीओटी आधार पर बाजार पर चढ़ाने के लिए अधिकृत किया गया है जो कम-से-कम एक साल से परिचालन में हैं और जहां टोल संग्रह किया जा रह है. गडकरी ने कहा कि राष्ट्रीय संपत्ति को बाजार पर चढ़ाने की योजना को महत्वपूर्ण पहल बताया. यह बुनियादी ढांचा क्षेत्र में दीर्घकालीन निवेश के लिए उत्प्रेरक का काम करेगा.