Home > News Window > CM के बचाव में पत्नी,दिक्कत जींस से नहीं,फटी जींस से है

CM के बचाव में पत्नी,दिक्कत जींस से नहीं,फटी जींस से है

CM के बचाव में पत्नी,दिक्कत जींस से नहीं,फटी जींस से है
X

देहरादून। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के एक विवादित बयान पर पत्नी रश्मि रावत उनके बचाव में उतर आयी हैं.फटी जीन्स को लेकर दिये गये बयान पर ट्रोल होने के बावजूद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने एक बार फिर दोहराया है कि उन्हें जीन्स से कोई दिक्कत नहीं हैं. पर, रिप्ड जीन्स यानी फटी हुई जीन्स से दिक्कत है.''तीरथ सिंह रावत के मुख्यमंत्री बनने के करीब सप्ताह के अंदर एक के बाद एक विवादित बयान दिया. अब उन्होंने पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर विवादित बयान दे दिया है.

मुख्यमंत्री पद की शपथ 10 मार्च को लेने के बाद तीरथ सिंह रावत ने कहा है कि पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से गरीब जनता पर कोई असर नहीं पड़ता है. पैसों वालों के पास वाहन हैं, इसलिए इसका असर उन्हीं पर होता है। मुख्यमंत्री ने रिप्ड जींस को लेकर भी उन्होंने विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि आजकल के युवा घुटनों पर फटी पैंट पहन कर खुद को बड़े बाप का बेटा समझते हैं. ऐसे फैशन में लड़कियां भी पीछे नहीं हैं. साथ ही उन्होंने अपनी एक हवाई यात्रा की बात करते हुए महिला सहयात्री की रिप्ड जींस को लेकर भी टिप्पणी की।

Updated : 19 March 2021 1:14 PM IST
Tags:    
Next Story
Share it
Top