Home > News Window > राज ठाकरे की सभा में आज क्यों लगाई गयी 9 स्क्रीन क्या दिखायेंगे विडियो में !

राज ठाकरे की सभा में आज क्यों लगाई गयी 9 स्क्रीन क्या दिखायेंगे विडियो में !

राज ठाकरे की सभा में आज क्यों लगाई गयी 9 स्क्रीन क्या दिखायेंगे विडियो में !
X

मुंबई :महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे आज ठाणे सभा करने वाले है और राज की इस सभा में क्या होगा सभी की नजरे टिकी है क्योंकि राज ठाकरे ने गुड़ीपाड़वा की सभा में अजान को लेकर खासकर भोंगे को लेकर जो घोषणा की थी उसके बाद महाराष्ट्र के कई जिलो में हनुमान चालीसा के पाठ को लेकर पुलिस में मनसे के कार्यकर्ताओं के खिलाफ कारवाही की है. ऐसे में राज ठाकरे सप्ताह भर के भीतर दूसरी सभा ले रहे है और इस सभा को मनसे के नेता कार्यकर्ता उत्तर सभा का नाम दे रहे है अब इस उत्तर सभा में क्या होगा सभी ये सोच रहे है.

सभा को लेकर ठाणे में 9 विडियो स्क्रीन लगाने की वजह

राज ठाकरे पिछले चुनाव प्रचान के दौरान 'लाव रे तो विडियो' को लेकर काफी चर्चा में रहे. राज अपनी हर सभा में रियलिटी चेक विडियो के द्वारे बताते थे कि सरकार ने क्या काम किया. इस बार शायद महाविकास आघाडी सरकार के कार्यकाल के विडियो दिखाए जा सकते है

अजान को लेकर लाउडस्पीकर का विरोध को लेकर शिवसेना ने भी राज ठाकरे के खिलाफ बयान दिया है इसलिए राज ठाकरे बालासाहेब ठाकरे का पुराना विडियो भी दिखा सकते है

मस्जिदों के भीतर क्या है ?इस सवाल का वीडियो दिखा सकते है कि मस्जिद की तलाशी की क्या जरूरत है.

एनसीपी के मंत्री जीतेन्द्र आव्हाड वीडियो के द्वारा को करारा जवाब दे सकते है

राज ठाकरे ने गुडी पाडवा की सभा के दौरान पहली बार भाई उद्धव ठाकरे के खिलाफ जमकर बोले इसलिए हो सकता है इस सभा में विडियो के द्वारे उद्धव सरकार पर प्रहार करने की कोशिश हो.

राज की इस उत्तर सभा के लिए बस थोड़ इंतज़ार करना होगा.

Updated : 12 April 2022 10:57 AM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top