संसद में आखिर सिर्फ जियो का नेटवर्क ही चलता है क्यों?
Max Maharashtra Hindi | 23 March 2021 2:13 PM IST
X
X
मुंबई। एक तरफ जहां लोकसभा में भाजपा के सांसदों ने सोमवार को महाराष्ट्र में परमबीर सिंह का मुद्दा उठाया और राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की। वहीं दूसरी ओर शिवसेना सांसद श्रीरंग बारणे ने संसद में एक महत्वपूर्ण मुद्दा उठाया। उन्होंने सवाल किया कि संसद में जामर होने पर Jio कंपनी का नेटवर्क ही कैसे काम करता है।
उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि कैसे बीएसएनएल और एमटीएनएल जैसी राज्य के स्वामित्व वाली कंपनियों का नेटवर्क संसद में काम नहीं कर रहा है, लेकिन संसद में किसी एक कंपनी का नेटवर्क कैसे काम कर रहा है।
पीठासीन अधिकारी, रमा देवी ने कहा कि आप इस मुद्दे को नहीं उठा सकते हैं, माननीय अध्यक्ष इसके बारे में सोचेंगे। इतना ही नहीं, जब बारणे बात कर रहे थे, तब उन्होंने अन्य सदस्यों के नाम बुलाकर इस मुद्दे को आगे नहीं बढ़ने दिया।
Updated : 23 March 2021 2:14 PM IST
Next Story
© 2017 - 2018 Copyright Max Maharashtra Hindi. All Rights reserved.
Designed by Hocalwire