Home > News Window > मीराबाई चानू को आजीवन पिज़्ज़ा फ्री,लेकिन चीन में क्यों हो रही है चर्चा ?

मीराबाई चानू को आजीवन पिज़्ज़ा फ्री,लेकिन चीन में क्यों हो रही है चर्चा ?

मीराबाई चानू को आजीवन पिज़्ज़ा फ्री,लेकिन चीन में क्यों हो रही है  चर्चा ?
X

मुंबई : टोक्यो ओलंपिक में भारत के लिए पहला और अब तक का एकमात्र पदक जीतनेवाली वेटलिफ्टर मीराबाई चानू का नाम बुधवार को चीन की सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है।

चीन के अख़बार ग्लोबल टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक चीन में सोशल मीडिया यूज़र्स को ये बात बड़ी दिलचस्प लगी कि चानू अब आजीवन फ़्री में पिज़्ज़ा खा सकेंगीं।

दरअसल चानू ने भारोत्तोलन में सिल्वर मेडल जीतने के बाद एक इंटरव्यू में कहा था कि वो इस जीत के बाद पिज़्ज़ा खाना चाहती हैं।

ये बात सुनकर डोमिनोज़ पिज़्ज़ा कंपनी ने ऐलान कर दिया कि वो चानू को आजीवन फ़्री में पिज़्ज़ा देंगे।

इसी के बाद से चीन में लोग सोशल मीडिया पर कॉमेंट कर रहे हैं।

ग्लोबल टाइम्स के मुताबिक एक यूज़र ने साइनो वीबो पर लिखा कि, "उन्हें अब ज़िंदगीभर के लिए खाने की चिंता नहीं करनी होगी, शायद चीनी कंपनियां भी अब कुछ ऐसा करें।"

वहीं एक अन्य यूज़र ने लिखा, "अगर पिज़्ज़ा कंपनी दिवालिया हो गई तो क्या होगा।"

साथ ही कई चीनी यूज़र्स ने चानू को बधाई भी दी है।

एक यूज़र ने लिखा, "भारतीय एथलीट को बधाई, आप भारतीय महिलाओं के लिए गौरव हैं।"

Updated : 29 July 2021 6:03 AM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top