बिहार के चुनावी पर्दे से अबकी बार गायब क्यों हैं भोजपुरी स्टार?
X
पटना/मुंबई। अबकी बार बिहार चुनाव में भोजपुरी स्टार नजर नहीं आ रहे हैं। बीजेपी के समर्थन में चुनाव प्रचार करने वाले दिनेश लाल निरहुआ और खेसारीलाल यादव भी नहीं दिख रहे हैं, अब तो सोशल मीडिया पर लोगों ने सवाल उठाना शुरू कर दिया है। बीजेपी सांसद रविकिशन भी अभी तक बिहार के चुनावी मैदान में नहीं दिखे हैं, जिसको लेकर तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही है। चुनाव के पहले फेज का नामांकन की तारीख खत्म हो चुका है. ऐसे में अब सभी दल प्रचार अभियान में जुट गए हैं.
वहीं बीजेपी के लिए प्रचार करने वाले भोजपुरी स्टार का इस बार नहीं दिखना चर्चा का विषय बन गया है. दिनेश लाल निरहुआ और खेसारीलाल यादव बीजेपी के पक्ष में कई बार चुनावी प्रचार कर चुके हैं। निरहुआ 2019 में यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव के खिलाफ आजमगढ़ से चुनाव लड़ चुके हैं. हालांकि इस चुनाव में निरहुआ को जीत नहीं मिली थी। खेसारीलाल यादव 2019 मेन बीजेपी के लिए प्रचार कर चुके हैं। गोरखपुर से सांसद और सुशांत केस को मुखरता से उठाने वाले भोजपुरी स्टार रविकिशन भी इस चुनाव में नहीं दिख रहे हैं. रविकिशन के नहीं दिखने से बीजेपी कार्यकर्ताओं के भीतर भी सवाल उठने लगा है. वहीं सोशल मीडिया पर भी लोग सवाल पूछ रहे हैं।