Home > News Window > बंगाल में किसका होगा खेला,5 जिलों की 30 सीटों के लिए वोटिंग शुरू

बंगाल में किसका होगा खेला,5 जिलों की 30 सीटों के लिए वोटिंग शुरू

बंगाल में किसका होगा खेला,5 जिलों की 30 सीटों के लिए वोटिंग शुरू
X

फाइल photo

कोलकाता। प. बंगाल के पांच जिलों की कुल 30 विधानसभा क्षेत्र में मतदान शुरू हो गया है। टीएमसी और भाजपा के बीच कांटे की टक्कर है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नंदीग्राम से चुनाव लड़ रही हैं। जिन सीटों पर चुनाव हो रहे हैं उनमें पुरुलिया के नौ सीटें, बांकुरा के चार, झाड़ग्राम के चार और पश्चिमी मेदिनीपुर के छह सीटों पर चुनाव हो रहे हैं। हाई-स्टेक पुरबा मेदिनीपुर के सात सीटें पर भी मतदाता नेताओं की किस्मत का फैसला ईवीएम में कैद कर रहे हैं। असम में भी वोटिंग शुरू हो गई है। पहले चरण में यहां कुल 47 सीटों पर मतदान हो रहा है। बंगाल में कुल आठ चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं।

-- असम और पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों के पहले चरण में क्रमश: दोपहर 1 बजे तक 37.06% और 40.73% मतदाता दर्ज हुए- चुनाव आयोग

-- बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी के भाई की गाड़ी पर हमला, टीएमसी पर आरोप, कार में नहीं थे सोमेंदु

-- असम और पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों के पहले चरण में क्रमशः सुबह 9 बजे तक 8.84% और 7.72% मतदान हुआ: निर्वाचन आयोग

-- पश्चिमी मिदनापुर से भाजपा उम्मीदवार समित दास ने मतदान किया।

Updated : 27 March 2021 8:29 AM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top