किसको मिलेगी पहले कोरोना वैक्सीन मुंबई या दिल्ली को? लिस्ट तैयार
X
दिल्ली/मुंबई। कोरोना वैक्सीन पर काम कर रहे वैज्ञानिकों के मुताबिक अगले एक दो महीनों में टीका उपलब्ध हो जाएगा. ऐसे में अब इस बात को लेकर भी चर्चा शुरू हो चुकी है कि कोरोना वैक्सीन पहले किसे दी जाएगी. कोरोना वैक्सीन के जल्द ही मिलने की खबर के बाद दिल्ली और मुंबई में इसको लेकर तैयारी भी शुरू हो गई है. सूत्रों के मुताबिक दिल्ली सरकार ने दो लाख जबकि महाराष्ट्र सरकार ने 1.25 लाख सरकारी और निजी क्षेत्र के स्वास्थ्य कर्मचारियों की सूची तैयार की है. दिल्ली सरकार ने जिन लोगों को कोरोना वैक्सीन की प्रथमिकता की सूची में जगह दी है, उनमें मेडिकल, पैरामेडिकल, सुरक्षा और एलोपैथिक, स्वच्छता, दंत चिकित्सा और आयुष सुविधाओं के मंत्रालय के प्रशासनिक कर्मचारी शामिल हैं.
इसके साथ डायग्नोस्टिक लैब्स रेडियोलॉजी केंद्रों और फिजियोथेरेपी क्लीनिकों के कर्मचारियों को भी इस सूची में शामिल किया गया है. दिल्ली के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एलएनजेपी से लगभग 4 हजार नाम भेजे गए हैं. एलएनजेपी की लिस्ट में डॉक्टरों से लेकर सुरक्षा गार्ड तक का नाम शामिल है. इसके साथ ही राजीव गांधी सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल में एक मंजिला इमारत को कोरोना वैक्सीन की डोज रखने के लिए तैयार किया जा रहा है. इस इमारत में कोल्ड स्टोरेज की विशेष सुविधा दी जा रही है, जिससे कोरोना वैक्सीन को सही तरीके से रखा जा सके. सूत्रों के मुताबिक यही से पूरे शहर के 600 कोल्ड स्टोरेज तक उन्हें पहुंचाने का काम किया जाएगा. राजीव गांधी सुपरस्पेशलिटी अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ बीएल शेरवाल के अनुसार इमारत में इलेक्ट्रिकल और सिविल वर्क किया जा रहा है. सभी गलियारों और दरवाजों को चौड़ा करने का काम जारी है, जिससे बड़े डीप फ़्रीज़र्स को कमरों में लाया जा सके।