Home > News Window > अभी खतरा टला नहीं, कोरोना से भी भयंकर महामारी दे सकती है दस्तक, WHO ने दी चेतावनी !

अभी खतरा टला नहीं, कोरोना से भी भयंकर महामारी दे सकती है दस्तक, WHO ने दी चेतावनी !

अभी खतरा टला नहीं, कोरोना से भी भयंकर महामारी दे सकती है दस्तक, WHO ने दी चेतावनी !
X

मुंबई : धीरे- धीरे कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या कम होती जा रही है, और अब देश में सरकार अनलॉक करने का सोच रही है, लेकिन इसी बिच WHO का बहुत चिंता बढ़ाने वाला बयान सामने आया है,

WHO के सभी 194 देशों के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रियों की वार्षिक बैठक में टेड्रोस अधनोम ने यह चेतावनी दी। उन्‍होंने कहा, 'यह दुनिया अभी बेहद खतरनाक स्थिति में बनी रहेगी।' उन्‍होंने कहा कि अमेरिका जैसे देशों को चेतावनी दी कि तेजी से कोरोना वायरस वैक्‍सीन लगाने के बाद भी खतरा खत्‍म नहीं हो जाएगा।डब्‍ल्‍यूएचओ चीफ ने कहा कि जब तक कोरोना वायरस और उसके वेरिएंट फैल रहे हैं, ऐसे में शिथिलता बरतने के लिए कोई जगह नहीं होना चाहिए।

उनका यह भी कहना था कि, ऐसा आखिरी बार नहीं होने जा रहा है जब दुनिया महामारी के खतरे का सामना कर रही है। यह विकासपरक निश्चितता है कि एक और वायरस आएगा जो इस कोरोना वायरस की तुलना में और ज्‍यादा संक्रामक और घातक होगा।

टेड्रोस ने कोरोना वैक्‍सीन की जमाखोरी करने वाले देशों को भी जमकर सुनाया। उन्‍होंने कहा कि कोरोना वायरस वैक्‍सीन के वितरण को लेकर दुनिया में 'अपमानजनक असमानता' पैदा हो गई है। दुनिया की कुल 75 फीसदी कोरोना वैक्‍सीन को दुनिया के केवल 10 देशों में ही लगाया गया है। उन्‍होंने बताया कि गरीब देशों में लोगों की जान बचाने के लिए नए टारगेट सेट किए गए हैं। उन्‍होंने वैक्‍सीन जमा करने वाले देशों से अनुरोध किया कि वे गरीब देशों को वैक्‍सीन दान करें। अब के ऐसे ब्यान के बाद देखना ये है कि क्या अभी हमारा देश ही नहीं बाल्की पूरी दुनिया कोरोना को हराने में सफल हो पाती है या नहीं

Updated : 25 May 2021 1:06 PM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top