Home > News Window > कौन कहता है मं​त्रियों के बंगले पर 90 करोड़ हुए खर्च? अजित पवार

कौन कहता है मं​त्रियों के बंगले पर 90 करोड़ हुए खर्च? अजित पवार

कौन कहता है मं​त्रियों के बंगले पर 90 करोड़ हुए खर्च? अजित पवार
X

फाइल photo

मुंबई. महाराष्ट्र सरकार के मंत्रियों के बंगले के नवीनीकरण में 90 करोड़ रुपये का खर्च होने की बात सामने आई है. पर उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने मीडिया में आई खबर का खंडन किया है और कहा है कि जो भी रिपोर्ट बताई जा रही है वह सही नहीं है. कोरोना लॉकडाउन के कारण सभी राज्यों की वित्तीय स्थिति खराब हो गई है. कई विकास परियोजनाओं पैसों की कमी की वजह से ठप पड़ गई हैं. मीडिया में ऐसी भी रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें पैसों की कमी के कारण लोक निर्माण विभाग के तहत आने वाले सड़कों की मरम्मत का काम रोक दिया गया है.कई ठेकेदारों को पिछले कई महीनों से भुगतान नहीं किया गया है,

जिसके कारण महाराष्ट्र में विकास परियोजनाएं पूरी तरह से ठप हो गई हैं.महाराष्ट्र की दयनीय हालत के बीच खबर है कि सरकार के मंत्रियों के बंगले और हॉल में किए गए काम का भुगतान ठेकेदारों को तुरंत किया गया है. यहां तक सभी मंत्रियों के बंगले के नवीनीकरण का काम लगभग 90 प्रतिशत तक पूरा भी हो गया है. मीडिया में आई इन खबरों के बाद महाराष्ट्र में सियासी पारा चढ़ गया है और विपक्ष ने राज्य सरकार पर हमला बोल दिया है.इस पूरे प्रकरण पर अब महराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार का बयान सामने आया है. मं​त्रियों के बंगले पर 90 करोड़ रुपये खर्च करने की बात पूरी तरह से गलत है. मुझे नहीं पता कि ये आंकड़ा कहां से सामने आया है।

Updated : 14 Dec 2020 8:24 PM IST
Tags:    
Next Story
Share it
Top