Home > News Window > बिहार में किंगमेकर कौन? सुबह 8.30 बजे से रुझान, शाम तक परिणाम

बिहार में किंगमेकर कौन? सुबह 8.30 बजे से रुझान, शाम तक परिणाम

बिहार में किंगमेकर कौन? सुबह 8.30 बजे से रुझान, शाम तक परिणाम
X

बिहार में किसकी सरकार होगी? इस सवाल का जवाब हर कोई जानना चाहता है. कुछ घंटों के बाद 10 नवंबर को परिणाम आ जाएगा. इसके साथ बिहार का किंगमेकर फैसला हो जाएगा. बिहार चुनाव में 243 सीटों पर वोटिंग हुई है.अगर 'रिजल्ट डे' की बात करें तो सुबह 8.30 बजे से रुझान आने शुरू होंगे. जबकि, दोपहर तीन बजे से वास्तविक रिजल्ट सामने आएंगे. राजधानी पटना की 14 सीटों में वोटिंग हुई है.

चुनाव परिणाम को देखें तो सबसे पहले फतुहा और बख्तियारपुर सीट के परिणाम आएंगे. यहां के मतदान केंद्रों की संख्या दूसरे विधानसभा सीट से कम हैं. यही कारण है इन सीटों पर रिजल्ट जल्दी आ जाएंगे. दूसरी तरफ कुम्हरार, दीघा, बांकीपुर सीटों के रिजल्ट देरी से आएंगे. पटना की सभी 14 सीटों के लिए एएन कॉलेज में काउंटिंग होगी. एक राउंड की काउंटिंग में करीब 20 मिनट का वक्त लगेगा. इस लिहाज से सुबह 8.30 बजे पहला रुझान आने की संभावना है।

Updated : 9 Nov 2020 6:10 PM IST
Tags:    
Next Story
Share it
Top