Home > News Window > कौन हैं बिहार की पहली महिला डिप्टी सीएम, जिसने रचा इतिहास?

कौन हैं बिहार की पहली महिला डिप्टी सीएम, जिसने रचा इतिहास?

कौन हैं बिहार की पहली महिला डिप्टी सीएम, जिसने रचा इतिहास?
X

बिहार में नीतीश कुमार के साथ रेणु देवी ने भी उप-मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. शपथ लेने के साथ ही रेणुदेवी बिहार की पहली महिला डिप्टी सीएम बन गयी. पूर्व में बिहार सरकार में मंत्री का पद संभाल चुकीं रेणु देवी इस बार बेतिया से पांचवीं बार बीजेपी विधायक के तौर पर चुनी गईं हैं।

बिहार की पहली महिला उपमुख्यमंत्री बनी रेणु देवी भी कई बार से बेतिया से विधायक रही हैं. पिछली बार वह चुनाव हार गयी थीं, परंतु इस बार उन्होंने कांग्रेस के मदन मोहन तिवारी को करीब 19 हजार मतों से पराजित किया है. वह पहली बार साल 2000 में विधायक बनी थी और उसके बाद 2005 और 2010 के विधानसभा चुनाव में भी जीत दर्ज की. पिछली बार वह चुनाव हार गयी थीं, परंतु इस बार उन्होंने कांग्रेस के मदन मोहन तिवारी को करीब 19 हजार मतों से पराजित किया है.

इससे पहले वह एनडीए सरकार में कला-संस्कृति और पर्यटन मंत्री भी रह चुकी हैं. पिछले कार्यकाल में वह भाजपा में राष्ट्रीय महामंत्री के पद पर भी थीं. इससे पहले राबड़ी देवी बिहार की पहली महिला मुख्यमंत्री रह चुकीं हैं. बिहार चुनाव में एनडीए को 125 और महागठबंधन को 110 सीटें मिली है।

Updated : 16 Nov 2020 7:21 PM IST
Tags:    
Next Story
Share it
Top