Home > News Window > अनिल अंबानी व बाबा रामदेव को दी गई जमीन पर कब खड़ा होगा उद्योग? नाना पटोले ने दागे सवाल

अनिल अंबानी व बाबा रामदेव को दी गई जमीन पर कब खड़ा होगा उद्योग? नाना पटोले ने दागे सवाल

अनिल अंबानी व बाबा रामदेव को दी गई जमीन पर कब खड़ा होगा उद्योग? नाना पटोले ने दागे सवाल
X

मुंबई. महाराष्ट्र राज्य सरकार ने रामदेव बाबा के पतंजलि समूह के हर्बल और फूड पार्क के साथ-साथ अनिल अंबानी की मिहान परियोजना के लिए मामूली दर पर भूमि आवंटित की थी, पर अभी तक कोई भी साइट पर उद्योग शुरू नहीं हुआ है। किसानों की लाखों की जमीन कौड़ियों के भाव दे दी गई, पर भूमि पर अभी तक उद्योग क्यों नहीं लगाए गए हैं? उस भूमि पर उद्योग कब खड़ा होगा? विधानसभा में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने सवाल उठाया।

नाना पटोले ने कहा कि रामदेव बाबा का पतंजलि समूह मिहान परियोजना में 230 एकड़ भूमि पर एक हर्बल और फूड पार्क बनाने जा रहा था। यह जमीन रामदेव बाबा को 66 साल के लिए बहुत कम कीमत पर दी गई थी। यह दावा किया गया था कि उद्योग 50,000 नौकरियां पैदा करेगा और हर दिन 5,000 करोड़ रुपये का कच्चा माल खरीदेगा, लेकिन चार साल बाद भी पतंजलि का उद्योग उभरना अभी बाकी है।

अनिल अंबानी की रिलायंस डिफेंस कंपनी को भी मिहान में 289 एकड़ जमीन आवंटित की गई है। यह दावा किया गया था कि यह उद्योग 2,000 प्रत्यक्ष और 15,000 अप्रत्यक्ष नौकरियां पैदा करेगा, पर यह परियोजना अभी तक स्थापित नहीं की गई है। नाना पटोले द्वारा उठाए गए एक सवाल का जवाब देते हुए उद्योग मंत्री सुभाष देसाई ने कहा कि हम रामदेव बाबा, अनिल अंबानी और अन्य लोगों से जानकारी प्राप्त करने के बाद उचित कार्रवाई करेंगे।

Updated : 10 March 2021 12:49 PM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top