धनंजय मुंडे क्या देंगे इस्तीफा? शरद पवार बोले- मंत्री पर लगे हैं गंभीर आरोप जल्द होगा फैसला
X
मुंबई। महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और NCP नेता धनंजय मुंडे पर लगे रेप के आरोपों पर अब पार्टी प्रमुख शरद पवार का बयान आया है. शरद पवार का कहना है कि धनंजय मुंडे पर जो आरोप लगे हैं, वो गंभीर हैं. उन पर क्या एक्शन लिया जाएगा, पार्टी में जल्द ही उसपर विचार होगा. गुरुवार को इस विवाद को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद पवार ने कहा कि हमें इस पर जल्द ही फैसला लेना होगा, क्योंकि जो आरोप लगे हैं वो गंभीर है.
पार्टी स्तर पर जल्द ही इसको लेकर निर्णय किया जाएगा. हालांकि, जब शरद पवार से सवाल हुआ कि क्या धनंजय मुंडे पर कोई अनुशासनात्मक एक्शन लिया जाएगा. तब उन्होंने इसे टालते हुए बस अपनी बात को दोहराया कि आरोप गंभीर हैं और पार्टी जल्द कोई फैसला लेगी.शरद पवार के इस बयान के बाद धनंजय मुंडे भी पार्टी दफ्तर पहुंचे हैं. मुंडे ने बयान दिया कि शरद पवार और पार्टी नेता जो भी कहेंगे, वो उस फैसले को मानेंगे।