Home > News Window > शिवसेना के मन में क्या है?एनसीपी को पुचकारती है,तो कांग्रेस को फटकारती है

शिवसेना के मन में क्या है?एनसीपी को पुचकारती है,तो कांग्रेस को फटकारती है

शिवसेना के मन में क्या है?एनसीपी को पुचकारती है,तो कांग्रेस को फटकारती है
X

फाइल photo

मुंबई। इन दिनों एक तरफ जहां शिवसेना एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार को यूपीए अध्यक्ष बनाने की पूरी कोशिश कर रही है, तो दूसरी तरफ वह बार-बार कांग्रेस पर निशाना साध रही है। शिवसेना महाराष्ट्र में एनसीपी के साथ अपनी स्थिति मजबूत करना चाहती है। शिवसेना जानती है कि एनसीपी उसके साथ है, तो कांग्रेस भी गठबंधन में शामिल रहेगी। महाविकास आघाड़ी में शिवसेना अपनी पकड़ मजबूत कर रही है। विकास अघाड़ी गठबंधन में कांग्रेस कमजोर स्थिति में है।

कांग्रेस का शिवसेना के साथ रिश्ते खराब हो रहे हैं, पर मजबूरी यह है कि भाजपा को सत्ता से दूर रखने के लिए कांग्रेस गठबंधन को बरकरार रखना चाहती है। शिवसेना और एनसीपी भी कांग्रेस की इस मज़बूरी को समझ रहे हैं। इसलिए दोनों दल कांग्रेस पर दबाव बनाए रखना चाहते हैं, ताकि BMC चुनाव में ज़्यादा सीट मांगने के बजाए कम सीट पर मान जाए। हालांकि मनपा चुनाव अकेले लड़ने का आवाहान भाई जगताप कर चुके हैं।

Updated : 31 Dec 2020 3:06 PM IST
Tags:    
Next Story
Share it
Top