Home > News Window > Politics के चूल्हे पर क्या पक रही है खिचड़ी? पवार से मुलाकात पर सबको उधेड़बुन में डाला शाह ने

Politics के चूल्हे पर क्या पक रही है खिचड़ी? पवार से मुलाकात पर सबको उधेड़बुन में डाला शाह ने

Politics के चूल्हे पर क्या पक रही है खिचड़ी? पवार से मुलाकात पर सबको उधेड़बुन में डाला शाह ने
X

मुंबई। शरद पवार और अमित शाह की मुलाकात से राजनीति का चूल्हा कुछ ज्यादा ही गर्म हो गया है। सामना मे अनिल देशमुख को एक्सीडेंटल गृह मंत्री बता कर इशारा कर दिया गया है कि सबकुछ ठीक नहीं है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को सभी लोगों को उस वक्त उधेड़बुन में डाल दिया जब उनसे एनसीपी नेता शरद पवार से मुलाकात के बारे में पूछा गया. शाह ने न तो इसकी पुष्टि की और न ही इससे इनकार किया. शाह ने कहा, सब कुछ सार्वजनिक किया जाना जरूरी नहीं है. दोनों नेताओं के बीच इस मुलाकात को लेकर कई तरह की सियासी अटकलें भी लगना शुरू हो गई हैं.

वहीं महाराष्ट्र में गठबंधन के नेताओं के बीच जुबानी जंग भी देखी जा रही है.कहा जा रहा है कि शनिवार को अहमदाबाद में दोनों नेताओं की मुलाकात हुई है. शरद पवार की पार्टी एनसीपी महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ महा विकास अघाड़ी में शामिल है. राज्य के गृह मंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों को सियासत गरमाई हुई है. मुंबई के पूर्व पुलिस आय़ुक्त परमबीर सिंह ने उन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. परमबीर सिंह को मुकेश अंबानी के मामले की जांच में गंभीर चूक के खुलासे के बाद पद से हटा दिया गया था।

Updated : 28 March 2021 2:34 PM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top