Home > News Window > अगर सरकार की डेडलाईन खत्म होने के बाद Facebook, Twitter ने शर्त नहीं मानी तो क्या होगा ?

अगर सरकार की डेडलाईन खत्म होने के बाद Facebook, Twitter ने शर्त नहीं मानी तो क्या होगा ?

सरकार की डेडलाईन आज खत्म हो रही है

अगर सरकार की  डेडलाईन खत्म होने के बाद Facebook, Twitter ने शर्त नहीं मानी तो क्या होगा ?
X

मुंबई :सरकार ने सोशल मीडिया कंपनियों ट्विटर और फेसबुक को दिशा-निर्देश लाने के लिए तीन महीने का समय दिया था। जो आज समाप्त हो रहा है। अब भारतीय कंपनी के अलावा किसी कंपनी ने सरकार को जवाब नहीं दिया है। इसलिए चर्चा चल रही है कि क्या बुधवार से सोशल मीडिया को बंद कर दिया जाएगा।

दरअसल सोशल मीडिया के इस्तेमाल को लेकर पिछले कुछ सालों में काफी आलोचना हुई है. अफवाह , बदनामीकारक कंटेंट, आपत्तिजनक कंटेंट के चलते वातावरण ख़राब होना जिसके चलते देश का माहौल खराब होना जैसी चीजे हो रही थी इनमें से कुछ घटनाएं तो कोर्ट तक भी जा चुकी हैं। सरकार के बार-बार निर्देश के बाद भी सोशल मीडिया कंपनियों ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया है. जिसके बाद इन कंपनियों को सख्त दिशा-निर्देश तैयार करने का निर्देश दिया गया

सोशल मीडिया कंपनियों के लिए विकल्प क्या है

यदि सरकार नियम और शर्तों से सहमत नहीं है और समय सीमा समाप्त हो जाती है? तो सबसे पहले हमें यह समझने की जरूरत है कि सोशल मीडिया कंपनियों के सामने क्या विकल्प हैं? सोशल मीडिया कंपनियां इन शर्तों के लिए और समय मांग सकती हैं या कोरोना का कारण भी बता सकता है। दूसरा विकल्प यह है कि लिखित रूप से नियम और शर्तों का पालन करने की ग्वाही देना।

सरकार के सामने विकल्प क्या है

ऐसे में सरकार के पास क्या विकल्प हैं? अगर कंपनियां जोर देती हैं कि हमें एक्सटेंशन मिलना चाहिए इसलिए सरकार इस पर विचार कर सकती है या सरकार आईटी एक्ट के तहत सभी नियमों को बंधनकारी बना सकती है।




Updated : 26 May 2021 1:49 PM IST
Tags:    
Next Story
Share it
Top