Home > News Window > एक्टर वीर दास ने ऐसा क्या कह दिया, मुंबई और दिल्ली में शिकायत दर्ज हुई, जाने इस रिपोर्ट में

एक्टर वीर दास ने ऐसा क्या कह दिया, मुंबई और दिल्ली में शिकायत दर्ज हुई, जाने इस रिपोर्ट में

एक्टर वीर दास ने ऐसा क्या कह दिया, मुंबई और दिल्ली में शिकायत दर्ज हुई, जाने इस रिपोर्ट में
X

कॉमेडियन एक्टर ने ऐसा क्या कह दिया, देश में शिकायत दर्ज होने के बाद FIR दर्ज होने की मांग उठने लगी, बता दे कि हालही में वीर दास का अमेरिका में वाशिंगटन के कैनेडी सेंटर में शो हुआ था, जिसमे वीर दास ने i come from two indias नामक एक मोनोलॉग पढ़ा था जिसमे इंडिया को अपमानित किये जाने वाले कुछ शब्दों से भारत के लोगो को ठेस पहुंची और उन्होंने पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कर FIR दर्ज करने की मांग की है, सोशल मीडिया पर इन दिनों वीर दास को खूब ट्रोल किया जा रहा है और लोग उनकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे है।


वीर दास ने अपने मोनोलॉग में एक लाइन पढ़ी थी जो बवाल बन चूका है, वीर दास ने पढ़ा ' में उस भारत से आता हूं, 'जहा महिलाओं को दिन में पूजा जाता है और रात में उनका गैंगरेप किया जाता है '. अब इस लाइन को लेकर भारत में सोशल मीडिया जंग जारी हो गया है।

वीर दास ने दी सफाई..

वीर दास ने अपनी सफाई में कहा कि वीडियो दो तरह के भारत पर बात की गई है, जैसा की हर राष्ट्र में अँधेरा और उजाला है। बुराई है अच्छाई है वैसा यहां भी है, वीडियो में ये कहा गया की कभी नहीं भूले की हम महान है, वीडियो के आखिरी में भारत देश के लिए तालियां बजी, जिस पर हमें गर्व है. वीडियो का मकसद यही मकसद था इसलिए अंत में तालियां बजी है। अंत में वीर दास ने एडिटेड फुटेज से सावधानी बरतने की सलाह दी। वीर दास ने अपनी ये सफाई सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दी।

वीर दास के खिलाफ शिकायत दर्ज..

वीर दास के खिलाफ देश में शिकायते दर्ज कराई गयी है जिसमे मुख्य रूप से दिल्ली और मुंबई में की गयी है। बता दे कि देर रात भाजपा के नेता आदित्य झा ने दिल्ली के तिलक नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है और इसकी जानकारी खुद ट्वीट कर दी.

वही वकील आशुतोष जे. दुबे ने मुंबई में शिकायत दर्ज करवाई है, इसकी जानकारी खुद आशुतोष ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर दी, आशुतोष का कहना था वीर ने अमेरिका में इंडिया की छवि को धूमिल करने की कोशिश की है।

एडवोकेट विवेकानंद गुप्ता ने वीर दास के खिलाफ मुंबई में शिकायत करवाई है, और एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।

FWICE नहीं करेगा साथ में काम...

इसी बीच, Federation of Western India Cine Employees (FWICE) के चेयरमैन बीएन तिवारी ने मैक्स महाराष्ट्र हिंदी से बात करते हुए कहा कि ' FWICE संगठन वीर दास के साथ काम नहीं करेगा, वीर दास को किसी प्लेटफार्म से काम नहीं मिलना चाहिए, क्योंकि वीर दास ने विदेश में भारत की छवि को धूमिल किया है, उन्होंने कहा ऐसे किसी अभिनेता के साथ काम न करे जो भारत की छवि को दुनिया भर में धूमिल कर रहा हो। इस तरह के लोग देश में रहने की लायक नहीं, वीर दास को माफ़ी मांगनी होगी। ऐसा फ़ोन इंटरव्यू के दौरान कहा।

कंगना ने लिखा...

वीर दास का सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट होने के बाद हड़कंप मच गया है, वही कंगना ने भी वीर के मोनोलॉग को सॉफ्ट टेरोरिज्म बताया है, और लिखा ' इंडिया के सभी मर्दो को बलात्कारी कहने का मतलब पूरी दुनिया में भारतीयों के साथ होने वाले नस्लभेद और बुलीइंग को बढावा देना, कंगना ने यह पोस्ट अपने इंस्टाग्राम की स्टोरी पर शेयर की है।



Updated : 18 Nov 2021 6:33 AM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top