Home > News Window > Bengal Elections:सोनिया, मनमोहन,राहुल, प्रियंका करेंगे प्रचार,G-23 के एक नेता का भी नाम

Bengal Elections:सोनिया, मनमोहन,राहुल, प्रियंका करेंगे प्रचार,G-23 के एक नेता का भी नाम

Bengal Elections:सोनिया, मनमोहन,राहुल, प्रियंका करेंगे प्रचार,G-23 के एक नेता का भी नाम
X

कोलकाता। प. बंगाल में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस ने तीसरे चरण के लिए 30 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की. अंतरिम अध्‍यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह, पार्टी के पूर्व अध्‍यक्ष राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा, सचिन पायलट और नवजोत सिंह सिद्धू समेत कई नाम शामिल हैं. कांग्रेस की इस लिस्‍ट में जी-23 के मनीष तिवारी को भी जगह दी गई है.

इसके अलावा मल्लिकार्जुन खड़गे, अशोक गहलोत, कैप्टन अमरिंदर सिंह, भूपेश बघेल, अधीर रंजन चौधरी, बीके हरिप्रसाद, रणदीप सिंह सुरजेवाला, जतिन प्रसाद, सुबोधकांत सहाय, आरपीएन सिंह, अभिजीत मुखर्जी, मोहम्मद अजहरुद्दीन, अब्दुल मन्नान, इमरान प्रतापगढ़ी, प्रदीप भट्टाचार्य, दीपा दासमुंशी, एएच खान चौधरी, दीपेंद्र हुड्डा, आचार्य प्रमोद कृष्णनम, आलमगीर आलम, बीपी सिंह और जयवीर शेरगिल का नाम शामिल है.

कोलकाता में कांग्रेस के राज्य प्रमुख अधीर रंजन चौधरी ने सोमवार को ही पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी का घोषणापत्र भी जारी किया. इससे पहले बंगाल चुनाव में कांग्रेस के साथ गठबंधन में शामिल वाम दलों ने शनिवार को अपना चुनावी घोषणापत्र जारी कर दिया था।



Updated : 22 March 2021 3:09 PM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top