- छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पर स्लीपिंग पॉड्स की सुविधा शुरू
- Amravati murder case: उमेश कोल्हे की मौत का मुख्य मास्टरमाइंड गिरफ्तार
- सहयोग से घर-घर में पहुंचाएं कांग्रेस का विचार !: नाना पटोले
- लासुर में प्याज मंडी में किसानों का धरना
- उमेश कोल्हे हत्याकांड को लेकर महाराष्ट्र में एनआईए और एटीएस अमरावती में दर्ज मामले की जांच में जुटी लूट नहीं हत्या की वजह नपुर शर्मा के ट्वीट पर समर्थन आया सामने!!
- सांगली, म्हैसाल सामूहिक हत्याकांड में तांत्रिक के घर छापा, पुलिस को बहुत कुछ साक्ष्य लगे हाथ
- Spice Jet Flight: दिल्ली से जबलपुर जा रही फ्लाइट की करानी पड़ी इमरजेंस लैंडिंग, प्लेन में अचानका आया धुआं
- घुटने के दर्द से जूझ रहे धोनी, 40 रुपये में वैद्य से करा रहे है इलाज
- औरंगाबाद के 5 नए रूटों पर आज से स्मार्ट बस सेवा शुरू, लोग करने लगे सफर
- ड्रग मामले में पासपोर्ट जब्त, कोर्ट ने एनसीबी से आर्यन की याचिका पर जवाब मांगा

अभी तो हाथ धो रहा हूं, फिर हाथ धोकर पीछे पड़ूंगा : उद्धव ठाकरे
X
मुंबई। महाराष्ट्र में महाविकास आघाड़ी सरकार की वर्षगांठ पर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बीजेपी को खुलेआम चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि मैं संयमी हूं, नामर्द नहीं और इस तरह से हमारे परिजनों पर केंद्रीय जांच एजेंसियों के जरिए हमला जारी रहा तो हम एक का बदला दस से लेंगे। उन्होंने कहा कि उस रास्ते पर चलने की हमारी इच्छा नहीं है, पर हमें मजबूर मत करो। गौरतलब है कि सुशांत सिंह की मौत के प्रकरण में उद्धव ठाकरे के बेटे और राज्य के मंत्री आदित्य ठाकरे पर निशाना साधा गया था। इसी सप्ताह ईडी ने शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक के ठिकानों पर रेड मारी थी। साफ है कि शिवसेना प्रमुख इन घटनाक्रमों को लेकर काफी नाराज हैं।
शिवसेना को लगता है कि ये कार्रवाइयां महाराष्ट्र की सरकार को अस्थिर करने के लिए की जा रही हैं। उन्होंने शिवसेना के मुखपत्र 'सामना' से इंटरव्यू में कहा कि ईडी आदि का दुरुपयोग करके दबाव बनाओगे तो यह मत भूलो कि तुम्हारे भी परिवार और बच्चे हैं। उद्धव ने कहा कि हम में संस्कार है, इसलिए संयम बरत रहे हैं। मुख्यमंत्री ने आगे कहा, "मैं शांत हूं, संयमी हूं लेकिन नामर्द नहीं हूं। जिस प्रकार से हमारे लोगों के परिजनों पर हमले शुरू हैं, ये तरीका महाराष्ट्र का नहीं है। बिल्कुल नहीं है। यहां एक संस्कृति है। हिंदुत्ववादी मतलब एक संस्कृति है। अगर हम पर हावी होने की कोशिश करने वाले हमारे परिवार या बच्चों पर आना चाहते हैं, तो याद रखें उन लोगों के भी परिवार और बच्चे हैं। और, आप भी धुले चावल नहीं हो। तुम्हारी खिचड़ी वैसे पकानी है, वो हम पका सकते हैं।"