Home > News Window > प्रेग्नेंट अनुष्का शर्मा को योग करने में विराट कोहली कर रहे हैं मदद

प्रेग्नेंट अनुष्का शर्मा को योग करने में विराट कोहली कर रहे हैं मदद

प्रेग्नेंट अनुष्का शर्मा को योग करने में विराट कोहली कर रहे हैं मदद
X

मुंबई। अनुष्का शर्मा ने आज सोशल मीडिया पर फोटो शेयर की है जिसमे विराट कोहली अनुष्का को शीर्षासन करवाने मे मदद कर रहे है अनुष्का ने लिखा, 'यह एक्सरसाइज हैंड्स-डाउन सबसे मुश्किल एक्सरसाइज है। मेरी जिंदगी में योगा बहुत महत्वपूर्ण है। मेरे डॉक्टर ने मुझे कहा था कि मैं ऐसे सभी आसन कर सकती हूं जो प्रेग्नेंसी से पहले करती थी। शीर्षासन के लिए जो मैं काफी सालों से करती आ रही हूं मैं ध्यान रखती हूं कि मैं दीवार का इस्तेमाल करूं सपोर्ट के लिए और हां मेरे पति भी मुझे सपोर्ट करते हैं एक्सट्रा सेफ्टी के लिए।

Updated : 2020-12-01T16:16:35+05:30
Tags:    
Next Story
Share it
Top