Home > News Window > बन्दूक और तलवार हाथ मे लेकर 'खेला होबे' गाने पर नाचने वाले लोगों का विडिओ पश्चिम बंगाल चुनाव के बाद का हे क्या? जानिए सच्चाई

बन्दूक और तलवार हाथ मे लेकर 'खेला होबे' गाने पर नाचने वाले लोगों का विडिओ पश्चिम बंगाल चुनाव के बाद का हे क्या? जानिए सच्चाई

बन्दूक और तलवार हाथ मे लेकर खेला होबे गाने पर नाचने वाले लोगों का विडिओ पश्चिम बंगाल चुनाव के बाद का हे क्या? जानिए सच्चाई
X

मुंबई : पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद राज्य में भाजपा और तृणमूल कांग्रेस आपस मे बदले की आग मे दिखाई दे रही है अभी तक भाजपा से जुड़े 6 लोग और टीएमसी के 4 और भारतीय धर्मनिरपेक्ष मोर्चे के1 सदस्य की हिंसा में मारे गए हैं।

इसी बीच, तलवार और बंदूक के साथ उसके हाथ में नाचने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वायरल वीडियो मे 'खेला होबे' की आवाजे आ रही है और लोग इस पर लोग जमकर डांस कर रहे हैं।

भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय सोशल मीडिया प्रभारी प्रीति गांधी ने भी वीडियो ट्वीट किया प्रीति ने वीडियो को पश्चिम बंगाल में चुनाव के बाद का जश्न कहा है


बीजेपी दिल्ली के महासचिव कुलजीत सिंह चहल ने भी वीडियो ट्वीट किया।

कई लोगो ने इस वीडियो को अलग अलग प्लेटफॉर्म के जरिये शेयर किया है.

वीडियो की सच्चाई क्या है?

वीडियो को रिवर्स फ्रेम मे सर्च करने पर पता चला की विडिओ इंस्टाग्राम पर 26 सितंबर, 2020 को पोस्ट किया गया है। इस वीडियो में 'खेले होबे' की जगह एक हिंदी गाना है। इस गाने के बोल हैं "तेरे लिए कसमें नहीं, कसमें नहीं रस्मे नहीं"

'खेला होबे' गीत तृणमूल कांग्रेस के युवा नेता देबांग्शु भट्टाचार्य ने लिखा है और 2021 में रिलीज किया गया है। सितंबर 2020 में अपलोड किए गए वीडियो मे 'खेला होबे' गाने को जोड़ा गया है। इसलिए यह वीडियो पुराना है और वायरल हो रहा है फेक है।

ये हे असली वीडियो देखिये



Updated : 5 May 2021 3:12 PM IST
Tags:    
Next Story
Share it
Top