बन्दूक और तलवार हाथ मे लेकर 'खेला होबे' गाने पर नाचने वाले लोगों का विडिओ पश्चिम बंगाल चुनाव के बाद का हे क्या? जानिए सच्चाई
X
मुंबई : पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद राज्य में भाजपा और तृणमूल कांग्रेस आपस मे बदले की आग मे दिखाई दे रही है अभी तक भाजपा से जुड़े 6 लोग और टीएमसी के 4 और भारतीय धर्मनिरपेक्ष मोर्चे के1 सदस्य की हिंसा में मारे गए हैं।
इसी बीच, तलवार और बंदूक के साथ उसके हाथ में नाचने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वायरल वीडियो मे 'खेला होबे' की आवाजे आ रही है और लोग इस पर लोग जमकर डांस कर रहे हैं।
भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय सोशल मीडिया प्रभारी प्रीति गांधी ने भी वीडियो ट्वीट किया प्रीति ने वीडियो को पश्चिम बंगाल में चुनाव के बाद का जश्न कहा है
Post result celebration in West Bengal... #KhelaHobe pic.twitter.com/s6nfzRjSno
— Priti Gandhi - प्रीति गांधी (@MrsGandhi) May 4, 2021
बीजेपी दिल्ली के महासचिव कुलजीत सिंह चहल ने भी वीडियो ट्वीट किया।
TMC's post result celebration...
— Kuljeet Singh Chahal (@kuljeetschahal) May 4, 2021
#BengalBurning pic.twitter.com/3oYOR6Pna1
कई लोगो ने इस वीडियो को अलग अलग प्लेटफॉर्म के जरिये शेयर किया है.
वीडियो की सच्चाई क्या है?
वीडियो को रिवर्स फ्रेम मे सर्च करने पर पता चला की विडिओ इंस्टाग्राम पर 26 सितंबर, 2020 को पोस्ट किया गया है। इस वीडियो में 'खेले होबे' की जगह एक हिंदी गाना है। इस गाने के बोल हैं "तेरे लिए कसमें नहीं, कसमें नहीं रस्मे नहीं"
'खेला होबे' गीत तृणमूल कांग्रेस के युवा नेता देबांग्शु भट्टाचार्य ने लिखा है और 2021 में रिलीज किया गया है। सितंबर 2020 में अपलोड किए गए वीडियो मे 'खेला होबे' गाने को जोड़ा गया है। इसलिए यह वीडियो पुराना है और वायरल हो रहा है फेक है।
ये हे असली वीडियो देखिये