Home > News Window > Kisan Andolan: दीप सिद्धू का फिर वीडियो आया सामने,सनी देओल पर लगाया यह आरोप

Kisan Andolan: दीप सिद्धू का फिर वीडियो आया सामने,सनी देओल पर लगाया यह आरोप

Kisan Andolan: दीप सिद्धू का फिर वीडियो आया सामने,सनी देओल पर लगाया यह आरोप
X

नई दिल्ली। किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान लाल किले के प्राचीर में झंडा फहराने का आरोपी दीप सिद्धू अब तक फरार है। इस बीच दीप सिद्धू का एक और वीडियो सामने आया है। वीडियो में दीप सिद्धू ने बीजेपी सांसद सनी देओल पर धोखा देने का आरोप लगाया। दीप सिद्धू ने अपने नए वीडियो में कहा है, 'सनी देओल ने लोगों को धोखा दिया है।' पंजाबी गायक और अभिनेता दीप सिद्धू ने कहा, 'अपने जीवन के 20 दिन यह सोचकर सनी देओल को दिए वह मेरे भाई हैं लेकिन कभी बीजेपी के लिए वोट नहीं मागा और आप कह रहे हो कि मैं आरएसएस, बीजेपी का आदमी हूं। सनी देओल अब पोस्ट पर पोस्ट किए जा रहे हैं।'

दीप सिद्धू ने अपने वीडियो में कहा, 'मैंने पंजाब और यहां के लोगों की आवाज उठाई लेकिन मुझे गद्दार की तरह पेश किया जा रहा है।' दीप सिद्धू ने कहा कि 'मुझे इस बात की परवाह नहीं कि सरकार क्या कह रही है। मैं इसलिए दुखी हूं कि लोग मेरे लिए क्या कह रहे हैं।' दीप सिद्धू ने बिहारी मजदूरों के बीच खेतों में रहने का दावा किया। उसने कहा, 'ये मेरा सहयोग कर रहे हैं और मैं इनके बीच हूं। अगर सरकार का आदमी होता तो किसी लग्जरी होटल में मजे ले रहा होता।'

Updated : 2021-02-01T15:26:14+05:30
Tags:    
Next Story
Share it
Top