फटी जींस वाले बयान पर उत्तराखंड के CM तीरथ रावत हुए ट्रोल,ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा #RippedJeans
X
देहरादून/मुंबई। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत महिलाओं के जींस को लेकर दिए गए बयान के बाद सोशल मीडिया पर #RippedJeans ट्रेंड कर रहा है। सोशल मीडिया पर कई महिलाओं ने सीएम रावत के बयान की आलोचना करते हुए रिप्ड जींस के साथ अपनी फोटो डाली है। उत्तराखंड मुख्यमंत्री रावत ने कहा था कि औरतों को घुटने के पास फटी जींस पहने देखकर हैरानी होती है। ऐसी महिलाएं बच्चों के सामने ऐसे कपड़े पहनेंगी तो उन्हें क्या संस्कार देंगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि औरतों को फटी हुई जींस में देखकर हैरानी होती है, मन में सवाल उठता है कि इससे समाज में क्या संदेश जाएगा।
सपा सांसद जया बच्चन ने कहा कि वे अपना काम करें, महिलाओं पर टिप्पणी करना बंद करें. उन्हें अभी-अभी मुख्यमंत्री की कुर्सी मिली है. इस तरह की सोच ही महिलाओं के साथ रेप के लिए जिम्मेदार हैं.
टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने ट्वीट कर तीरथ सिंह रावत को बेशर्म और फटे दिमाग का बता दिया है. टीमएसी सांसद ने ट्वीट किया है कि आप एक राज्य को चलाते हैं और इतनी घटिया और निम्न स्तर की सोच रखते हैं.
वहीं शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने ट्वीट कर और संसद में भी इस मसले को उठाया. उन्होंने तीरथ सिंह रावत से कहा कि मुख्यमंत्री जी सोच बदलिए तभी देश बदलेगा.
इससे पहले अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली ने भी तीरथ सिंह रावत पर हमला बोला और कहा कि अपनी सोच बदलें. नव्या ने अपनी एक तसवीर शेयर की जिसमें उसने रिप्ड जींस पहन रखा है और लिखा है कि मैं इसे पहनकर गर्व महसूस करती हूं
एक्ट्रेस गुल पनाग ने अपनी और अपनी बेटी की तसवीर रिप्ड जींस में शेयर की. सोशल मीडिया में भी तीरथ सिंह रावत पर तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है.
वहीं दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाती मालीवाल ने शार्ट्स में अपनी तसवीर शेयर करते हुए कहा कि रेप इसलिए नहीं होते कि महिलाएं छोटे कपड़े पहनती हैं बल्कि तीरथ सिंह रावत जिस तरह की सोच का प्रसार कर रहे हैं वैसी सोच के कारण ऐसी घटनाएं होती हैं.






