Home > News Window > US Election:कमला हैरिस की जीत के लिए तमिलनाडु में हो रही प्रार्थना

US Election:कमला हैरिस की जीत के लिए तमिलनाडु में हो रही प्रार्थना

US Election:कमला हैरिस की जीत के लिए तमिलनाडु में हो रही प्रार्थना
X

चेन्नई। भारतीय मूल की उप राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस के लिए तमिलनाडु के तुलासेंतिरापुरम गांव में विशेष प्रार्थना का आयोजन किया गया. कमला इसी गांव से संबंध रखती हैं. अगर कमला जीततीं हैं तो वह पहली महिला उपराष्ट्रपति होंगी.तिरुवरूर जिले के इस गांव में पोस्टर भी लगाये गये हैं. गांव के लोग सभी चाहते हैं कि वह जीत हासिल करें. गांव में कई जगहों पर लगे इस पोस्ट में उनके जीत की कामना की गयी है। स्थानीय लोग उनकी सफलता के लिये विशेष प्रार्थना सभा भी आयोजित कर रहे है।

अमेरिका में चुनाव खत्म हो गया है औऱ मतगणना जारी है. राष्ट्रपति पद के लिये रिपब्लिकन पार्टी की ओर से डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से जो बाइडेन उम्मीदवार हैं. उपराष्ट्रपति पद के लिये रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार माइक पेंस का सामना डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस का नाम है.कमला हैरिस की मांग का संबंध बारत से जबकि उनके पिता जमैका के रहने वाले हैं. हैरिस के नाना पी वी गोपालन पूर्व राजनयिक थे उनका संबंध इसी गांव के हैं. इस गांव के लोग अब कमला हैरिस को चुनाव जीतते देखना चाहते हैं हैरिस के लिये स्थानीय धर्मशास्थ मंदिर में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया जा रहा है।

Updated : 5 Nov 2020 2:33 PM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top