Home > News Window > यूपी के मुख्यमंत्री योगी का एलान, हैदराबाद को बनाएंगे भाग्य नगर

यूपी के मुख्यमंत्री योगी का एलान, हैदराबाद को बनाएंगे भाग्य नगर

यूपी के मुख्यमंत्री योगी का एलान, हैदराबाद को बनाएंगे भाग्य नगर
X

हैदराबाद। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को हैदराबाद में एक चुनावी सभा में संबोधित करते हुए कहा कि वे हैदराबाद को भाग्यनगर बनाने आएं हैं। उन्होंने नगर निगम चुनाव में भाजपा के लिए प्रचार करते हुए कहा कि AIMIM को हिंदुस्तान का नाम लेने में दिक्कत हैं। वे यहां का खाते हैं पर नाम लेने में संकोच करते हैं। ओवैसी के गढ़ में हुंकार भरते हुए योगी ने कहा कि हम लोगों को नई लड़ाई लड़नी हैं। उन्होंने कहा कि हैदराबाद, तेलंगाना से भी रामभक्त अयोध्या आए हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में निकाय चुनाव (GHMC Elections 2020) में बीजेपी के लिए प्रचार (Election Campaign) कर रहे हैं. सीएम योगी के रोड शो के दौरान 'आया आया शेर आया.... राम लक्ष्मण जानकी, जय बोलो हनुमान की', योगी-योगी, जय श्री राम, भारत माता की जय और वंदे मातरम के गगनभेदी नारे लगे. यूपी के सीएम को देखने के लिए लोग इतने उत्साहित थे कि सड़कों, घरों की छतों और खिड़कियों पर जमा थे. वहीं से हाथ हिलाकर उनका अभिवादन कर रहे थे।

Updated : 28 Nov 2020 2:47 PM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top